scriptराजस्थान में यहां 2.5KM का सफर तय करना बना चुनौती, ग्रामीणों ने दी पंचायत चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी | Road in Aspur of Dungarpur is in bad condition, warning of boycott of Panchayat elections | Patrika News
डूंगरपुर

राजस्थान में यहां 2.5KM का सफर तय करना बना चुनौती, ग्रामीणों ने दी पंचायत चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी

राजस्थान के डूंगरपुर जिले में एक जगह ऐसी भी है, जहां ढाई किलोमीटर का सफर तय करना ग्रामीणों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है।

डूंगरपुरJun 29, 2025 / 09:18 am

Anil Prajapat

bad-road

सड़क पर भरे बारिश के पानी के बीच से गुजरते ग्रामीण। फोटो: पत्रिका

डूंगरपुर। राजस्थान के डूंगरपुर जिले में एक जगह ऐसी भी है, जहां ढाई किलोमीटर का सफर तय करना ग्रामीणों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। दरअसल, आसपुर उपखंड क्षेत्र के कांठड़ी ग्राम पंचायत क्षेत्र के बीज भंडार से पिपलान मंदिर तक जोड़ने वाली सड़क खस्ताहाल हैं। आजादी के 77 वर्ष बाद भी यहां के लोगो को पक्की सड़क की सुविधा नही मिलने से शनिवार को सुबह 9 बजे ग्रामीणों ने शासन प्रशासन के खिलाफ रोष जताया है।
ग्रामीण नारायण, हाजाराम, देवराम, लालू भाई, हिरालाल, बंशी, पूंजीलाल, शंकर, चेतन आदि ने बताया कि कांठडी मुख्य सड़क से वखोतिया फला, नाडा फला, उपला नाड़ा, आकेला फला को जोड़ने वाली सड़क निर्माण को लेकर ग्राम पंचायत से लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग को अवगत कराने के बाद भी सड़क पक्की नहीं बनने से करीब ढाई किमी का सफर तय करने में लोगो को भारी परेशानी हो रही है।
bad-road

बारिश के दिनों में सड़क पर घुटने तक पानी

बरसात के मौसम में सड़क पर घुटने तक पानी भरने से समस्या और बढ़ जाती है। इन फलों में करीब छह सौ लोगों की आबादी होने के बाद भी कोई सुध नहीं ली जा रही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया की चुनावी मौसम में सरपंच, प्रधान, विधायक , सांसद वोटों को लेकर आते है फिर झूठा आश्वासन देकर चले जाते है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान के 24 जिलों में आज येलो अलर्ट, यहां हुई सबसे ज्यादा बारिश; जानें अगले 3 दिनों का मौसम

पंचायत चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी

पंचायती राज चुनाव से पूर्व सड़क निर्माण नहीं होने पर ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही है। इधर सरपंच सुखलाल मीणा ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या को लेकर कई बार पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया किंतु समाधान नहीं हो पाया है। इस शिविर में फिर से अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया जाएगा।

Hindi News / Dungarpur / राजस्थान में यहां 2.5KM का सफर तय करना बना चुनौती, ग्रामीणों ने दी पंचायत चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो