scriptललित श्रीमाल की मृत्यु से डूंगरपुर में शोक की लहर, विषैले सांपों और अज्ञात शवों से था उनका गहरा रिश्ता | Horrific Accident Lalit Shrimal Death Dungarpur Sad Poisonous Snakes Unknown Dead Bodies Deep Relationship | Patrika News
डूंगरपुर

ललित श्रीमाल की मृत्यु से डूंगरपुर में शोक की लहर, विषैले सांपों और अज्ञात शवों से था उनका गहरा रिश्ता

Dungarpur News : डूंगरपुर के प्रसिद्ध रेस्क्यू कर्मी ललित श्रीमाल की एक दर्दनाक सड़क हादसे में मृत्यु हो गई। उनकी मृत्यु की सूचना के बाद डूंगरपुर में शोक की लहर छा गई। जानें ललित श्रीमाल कौन थे ?

डूंगरपुरFeb 27, 2025 / 02:28 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Horrific Accident Lalit Shrimal Death Dungarpur Sad Poisonous Snakes Unknown Dead Bodies Deep Relationship

डूंगरपुर के प्रसिद्ध रेस्क्यू कर्मी ललित श्रीमाल

Dungarpur News : डूंगरपुर में हजारों सांपों का रेस्क्यू कर सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ने तथा पानी में दबे शवों को सुरक्षित निकाल कर उनके अंतिम संस्कार में अपनी अहम् भूमिका निभाने वाले शहर के युवा ललित श्रीमाल की मंगलवार शाम को सड़क हादसे में मौत हो गई। श्रीमाल की मौत से शहर में शोक की लहर छा गई।

संबंधित खबरें

बाइक सवार मौके से भाग गया

प्राप्त जानकारी अनुसार शास्त्री कॉलोनी निवासी ललित पुत्र रमेशचन्द्र श्रीमाल एवं शिवाजी नगर निवासी नितेश पुत्र अंबालाल चौबीसा दोनों मंगलवार शाम को बाइक से बेणेश्वर से डूंगरपुर आ रहे थे। इस बीच पिण्डावल से बोड़ीगामा के बीच जोगीवाड़ा मोड़ के आगे आए ही थे कि सामने से एक युवक तेज गति से बाइक चलाते हुए आया और टक्कर मार दी। इससे श्रीमाल एवं चौबीसा दोनों नीचे गिर गए तथा दोनों को गंभीर चोंटे आई। हादसे के बाद बाइक सवार मौके से भाग गया।

शव का किया दाह संस्कार

इस पर मार्ग से गुजर रहे अन्य वाहन की मदद से दोनों घायलों को रात्रि में डूंगरपुर चिकित्सालय लाया गया। यहां चिकित्सकों ने श्रीमाल को मृत घोषित किया। पुत्र निश्चय श्रीमाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। दोपहर बाद सुरपुर स्थित मोक्षधाम में शव का दाह संस्कार किया।
यह भी पढ़ें

IMD Prediction : राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, इन 2 दिन मेघगर्जन संग होगी हल्की बारिश

कई संगठनों ने किया था पुरस्कृत

ललित श्रीमाल शहर के चर्चित शख्सियत थे। श्रीमाल पिछले कई वर्षों से घरों तथा मोहल्लों में आ गए विषैले सांपों, घोई आदि को पकड़ने में सिद्धस्थ माने जाते थे। इसके साथ ही मगरमच्छ, अजगर आदि को भी अपने नियंत्रण में लेकर उन्हें पुन: सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ आते थे। कुओं, तालाबों आदि में डूबे शवों को निकालने के लिए पुलिस सबसे पहला कॉल श्रीमाल को ही करती थी और वह तुरंत अपनी बाइक से पहुंच जाते थे।
यह भी पढ़ें

Udaipur Crime : उदयपुर की फतहसागर सुसाइड मिस्ट्री में आया ट्विस्ट, बहन ने लगाया जीजा पर हत्या का आरोप

अज्ञात शवों का करते थे दाह संस्कार

पिछले कुछ समय से वह मोक्षवाहिनी संचालन एवं अज्ञात शवों के दाह संस्कार में भी अपनी महती भूमिका अदा कर रहे थे। उनके निधन को पुलिस और पर्यावरणविज्ञों ने बड़ी क्षति बताया। श्रीमाल को पर्यावरण संरक्षण सहित पुलिस के कार्य में सहयोग के लिए कई स्वयंसेवी संगठनों तथा जिला प्रशासन ने भी सम्मानित किया था।

Hindi News / Dungarpur / ललित श्रीमाल की मृत्यु से डूंगरपुर में शोक की लहर, विषैले सांपों और अज्ञात शवों से था उनका गहरा रिश्ता

ट्रेंडिंग वीडियो