scriptदब रहे थे कार के टायर, पुलिस ने पीछा कर कार रुकवाई, अंदर देखकर उड़ गए होश, कार में बैठी थी ‘500 किलो की एक ही सवारी’… | rajasthan-dungarpur-buffalo-theft-in-car-police-chase-ajab-gajab-news | Patrika News
डूंगरपुर

दब रहे थे कार के टायर, पुलिस ने पीछा कर कार रुकवाई, अंदर देखकर उड़ गए होश, कार में बैठी थी ‘500 किलो की एक ही सवारी’…

Dungarpur Ajab Gajab News: पुलिस ने कार चालक को रूकने का इशारा किया, लेकिन उसे गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी और नाकाबंदी तोड़ दी। चालक गाड़ी को तेजी से सागवाड़ा इलाके की ओर भगा ले गया। पुलिसवालों ने उसका पीछा शुरू कर दिया।

डूंगरपुरMay 15, 2025 / 11:23 am

JAYANT SHARMA

Police Chase Ai Pic

Rajasthan News: राजस्थान के डूंगरपुर शहर से एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने एक गाड़ी का पीछा कर चालक को दबोचना चाहा, लेकिन चालक और उसके दो साथी मौका देखकर फरार हो गए। अंधेरे में काफी देर तक उनका पीछा पुलिसवाले करते रहे, लेकिन तीनों ही नहीं मिले। पुलिस ने जब गाड़ी के अंदर झांका तो पीछे वाली छह सीटों पर एक ही सवारी बैठी हुई थी और वह भी बेहद आराम से। दरअसल कार के पिछले हिस्से में भैंस को बिठाया गया था। उसका मुंह और पैर बांधे गए थे। उसे कुछ देर पहले ही एक इलाके से चोरी किया गया था।
पुलिस से जानकारी मिली कि मामला आसपुर थाना इलाके का है। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात इलाके में नाकाबंदी चल रही थी। इस दौरान एक गाड़ी वहां से गुजरी। उसमें आगे की सीट पर तीन आदमी बैठे थे, जिनमें चालक भी शामिल था। कार के पिछले टायर कुछ ज्यादा ही दब रहे थे। पुलिस ने कार चालक को रूकने का इशारा किया, लेकिन उसे गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी और नाकाबंदी तोड़ दी। चालक गाड़ी को तेजी से सागवाड़ा इलाके की ओर भगा ले गया। पुलिसवालों ने उसका पीछा शुरू कर दिया।
कुछ आगे जाकर कटकेश्वर महादेव मंदिर के नजदीक एक अन्य पुलिस टीम ने कार चालक को रोकने का प्रयास किया लेकिन वे सफल नहीं हो सके। इस दौरान कार सवारों ने पुलिस टीम पर शराब की बोतलें फेंकी ताकि गाड़ी को नुकसान पहुंचाया जा सके। पुलिस ने लगातार पीछा किया और करीब 60 किलोमीटर दूर जाकर सेमलिया घाटा इलाके में कार को रोक ही लिया। लेकिन तब तक अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गए। पुलिसवालों ने कार के अंदर झांका तो कार में एक भैंस आराम से बैठी हुई दिखाई दी। पता चला कि उसे कुछ घंटे पहले ही बोड़ीगामा कस्बे से चुराया गया था। कार से भैंस निकालने में पुलिसवालों के पसीने छूट गए। काफी प्रयास के बाद सकुशल भैंस को बाहर निकाला जा सका।

Hindi News / Dungarpur / दब रहे थे कार के टायर, पुलिस ने पीछा कर कार रुकवाई, अंदर देखकर उड़ गए होश, कार में बैठी थी ‘500 किलो की एक ही सवारी’…

ट्रेंडिंग वीडियो