scriptCG Road Accident: महिलाएं और बच्चों सहित 5 लोगों को ट्रैक्टर ने रौंदा, मां-बेटी की मौत… | CG Road Accident: Tractor 5 women children, mother daughter | Patrika News
दुर्ग

CG Road Accident: महिलाएं और बच्चों सहित 5 लोगों को ट्रैक्टर ने रौंदा, मां-बेटी की मौत…

CG Road Accident: दुर्ग जिले में सड़क हादसे में माँ और बेटी की मौत हो गई है। दरअसल दूर जिले में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने घर के बाहर बैठी महिलाओं और बच्चों समेत 5 लोगों को रौंद दिया।

दुर्गApr 15, 2025 / 03:11 pm

Shradha Jaiswal

CG Road Accident: महिलाएं और बच्चों सहित 5 लोगों को ट्रैक्टर ने रौंदा, मां-बेटी की मौत...
CG Road Accident: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सड़क हादसे में माँ और बेटी की मौत हो गई है। दरअसल दूर जिले में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने घर के बाहर बैठी महिलाओं और बच्चों समेत 5 लोगों को रौंद दिया। इससे मां और बेटी की मौत हो गई। वहीं 3 लोगों की हालत गंभीर है। आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया।
यह भी पढ़ें

CG road accident: सडक़ हादसे में 2 युवकों की मौत, एक ट्रेलर के पहिए में फंस गया तो दूसरे की बाइक से हो गई भिड़ंत

CG Road Accident: दुर्ग में घर के बाहर बैठी थी महिलाएं-बच्चियां

यह घटना जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र के बेलौदी मालूद गांव का है। वही आपको बता दें कि हादसे में जिस मां-बेटी की जान गई है, वो दोनों गर्मी की छुट्टियां मनाने के लिए बेलौदी गांव अपने नानी के घर आए थे। संतोषी के स्कूल की छुट्टियां चल रही है। फिलहाल, पुलिस ट्रैक्टर जब्त कर मामले में आगे की जांच कर रही है।
CG Road Accident: महिलाएं और बच्चों सहित 5 लोगों को ट्रैक्टर ने रौंदा, मां-बेटी की मौत...
बताया जा रहा है की सोमवार रात करीब 9 बजे यह हादसा हुआ है। हादसे में मृतकों की पहचान संतोषी निषाद (8 साल) और उसकी मां सरस्वती देशमुख (55 साल) के रूप में हुई है। यह सभी गर्मी के चलते ठंडी हवा लेने के लिए खाना खाने के बाद घर के बाहर बैठी थी। हादसे में घायल 3 लोगों को पुलिस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है। जबकि एक बच्ची को यशोधरा अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

छुट्टियां मनाने आई थी नानी घर

मृतक माँ और बेटी का शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्चुरी में रखवा दिया गया है। एक्सीडेंट के बाद गुस्साए गांव के लोगों ने रात में ही मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने लोगों को शांत कराया। इसके बाद पीड़ित परिजनों ने मंगलवार सुबह 10 बजे फिर से मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम कर नारेबाजी की।

Hindi News / Durg / CG Road Accident: महिलाएं और बच्चों सहित 5 लोगों को ट्रैक्टर ने रौंदा, मां-बेटी की मौत…

ट्रेंडिंग वीडियो