scriptCG Tax News: टैक्स पर सख्त निगम प्रशासन, आज जमा नहीं कराया तो कटेगा नल कनेक्शन | CG Tax News: Corporation administration strict tax, deposited | Patrika News
दुर्ग

CG Tax News: टैक्स पर सख्त निगम प्रशासन, आज जमा नहीं कराया तो कटेगा नल कनेक्शन

CG Tax News: छत्तीसग्रह के दुर्ग जिले में टैक्स जमा नहीं कराने वालों के खिलाफ निगम प्रशासन सख्त है। नल कनेक्शन काटने की कार्रवाई भी शुरू की जाएगी।

दुर्गMar 31, 2025 / 10:15 am

Shradha Jaiswal

CG Tax News: टैक्स पर सख्त निगम प्रशासन, आज जमा नहीं कराया तो कटेगा नल कनेक्शन
CG Tax News: छत्तीसग्रह के दुर्ग जिले में टैक्स जमा नहीं कराने वालों के खिलाफ निगम प्रशासन सख्त है। निगम प्रशासन ने कहा है कि वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन 31 मार्च तक बकायादारों द्वारा टैक्स जमा नहीं कराए जाने पर न सिर्फ 15 प्रतिशत अधिभार और एक हजार रुपए सरचार्ज वसूल किया जाएगा, बल्कि नल कनेक्शन काटने की कार्रवाई भी शुरू की जाएगी।
यह भी पढ़ें

CG Property Tax: टैक्स वसूली में नगर निगम ने तोड़ा रिकॉर्ड, पिछले साल से ज्यादा दिखी सख्ती…

CG Tax News: अवकाश के बाद भी आज खुला रहेगा काउंटर

नगर निगम प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक तमाम प्रयासों के बाद भी बड़ी संख्या में बकायादारों टैक्स जमा नहीं कराया है। ऐसे बकायादारों के लिए 31 मार्च का दिन अंतिम अवसर होगा। लोगों की सुविधा के लिए 31 मार्च को अवकाश के बाद भी निगम का टैक्स काउंटर खोला जाएगा, ताकि लोग आकर टैक्स जमा करा सकें।
निगम प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश पर राजस्व अधिकारी आरके बोरकर व शुभम गोइर के नेतृत्व में अप्रैल में नल कनेक्शन काटने का अभियान शुरू किया जाएगा।

बताया गया है कि नगर निगम ने शहर के 60 वार्डों के ऐसे बकायादारों की सूची तैयार की गई है, जिन्होने लंबे समय से निगम का टैक्स अदा नहीं किया है। बड़े बकायादारों पर नल काटने की कार्रवाई के दौरान फोकस किया जाएगा।

Hindi News / Durg / CG Tax News: टैक्स पर सख्त निगम प्रशासन, आज जमा नहीं कराया तो कटेगा नल कनेक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो