scriptक्या करते हैं AI Engineers, कितनी मिलती है सैलरी, जानिए डिटेल में  | AI Engineer Salary In India Artificial Intelligence in demand | Patrika News
शिक्षा

क्या करते हैं AI Engineers, कितनी मिलती है सैलरी, जानिए डिटेल में 

AI Engineer: आजकल एआई तकनीक काफी डिमांड में है। एआई की मदद से देश दुनिया में कई बड़े बदलाव हो रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि एआई इंजीनियर कैसे बनते हैं-

नई दिल्लीDec 11, 2024 / 04:19 pm

Shambhavi Shivani

AI Engineer
AI Engineer: आजकल एआई तकनीक काफी डिमांड में है। एआई की मदद से देश दुनिया में कई बड़े बदलाव हो रहे हैं। नतीजन इस कोर्स में युवा दिलचस्पी दिखा रहे हैं। हालांकि, एआई के क्षेत्र में कैसे करियर बनाएं, जॉब कैसे मिलेगी और इस क्षेत्र में क्या सैलरी होती है, इसे लेकर युवाओं के पास पर्याप्त जानकारी नहीं है। वहीं एआई इंजीनियर को लेकर भी युवा गूगल सर्च करते हैं कि आखिर ये एआई इंजीनियर क्या है, कैसे लोग बन सकते हैं एआई इंजीनियर और इनकी सैलरी कितनी होती है? आइए, जानते हैं सभी सवालों के जवाब। 

कौन होते हैं AI Engineer? 

एआई यानी कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence)। ये एक ऐसी तकनीक है जिसके जरिए मशीन मानव जैसी सोचने और तर्क करने की क्षमता विकसित करता है। एआई इंजीनियर्स ऐसे लोग होते हैं जो AI के इस्तेमाल और इससे जुड़ी तकनीक में माहिर होते हैं। 
यह भी पढ़ें
 

IAS Interview में कपड़ों को लेकर इस छोटी सी भूल की चुकानी पड़ सकती है कीमत

एआई इंजीनियर बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता 

एआई इंजीनियर बनने के लिए कंप्यूटर साइंस, डाटा साइंस और मैथ्स में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे कि पायथन, C++, JAVA आदि पर पकड़ होनी चाहिए। 
यह भी पढ़ें

12वीं पास छात्र किसी भी विषय में कर सकते हैं ग्रेजुएशन

कहां से करें पढ़ाई?

एआई इंजीनियर्स (AI Engineers) बनने के लिए देश के आईआईटी और एनआईटी कॉलेजों से पढ़ाई कर सकते हैं। आईआईटी की बात करें तो आईआईटी मद्रास, आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी कानपुर, आईआईटी हैदराबाद कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई के लिए काफी फेमस है। 
यह भी पढ़ें

गूगल फ्री में कराएगा ये AI कोर्स

क्या होती है सैलरी? (AI Engineer Salary In India)

भारत में एक AI इंजीनियर का वेतन शुरुआती दौर में करीब 6-10 लाख रुपये प्रति वर्ष होता है। वहीं अनुभव के साथ सैलरी बढ़ती है। मध्यम स्तर के AI Engineer की सैलरी करीब 10-20 लाख प्रति वर्ष के बीच होती है। सैलरी क्षेत्र, कंपनी और कैंडिडेट के अनुभव पर निर्भर करती है। एक ही शहर के दो अलग कंपनी की सैलरी में बहुत बड़ा डिफरेंस हो सकता है। ठीक इसी प्रकार अलग-अलग शहर के अनुसार भी सैलरी में फर्क देखा जा सकता है। 

Hindi News / Education News / क्या करते हैं AI Engineers, कितनी मिलती है सैलरी, जानिए डिटेल में 

ट्रेंडिंग वीडियो