scriptगेट परीक्षा की तरह अब UGC NET से भी मिलेगी नौकरी, इस विभाग ने निकाली भर्ती, सैलरी लाखों में     | Sarkari Naukri UGC NET PGCIL recruitment for officer trainee | Patrika News
जॉब्स

गेट परीक्षा की तरह अब UGC NET से भी मिलेगी नौकरी, इस विभाग ने निकाली भर्ती, सैलरी लाखों में    

Sarkari Naukri UGC NET: पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) ने ऑफिस ट्रेनी के 73 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए UGC NET के स्कोर के आधार पर दाखिला लिया जाएगा।

नई दिल्लीDec 06, 2024 / 10:10 am

Shambhavi Shivani

Sarkari Naukri UGC NET
Sarkari Naukri UGC NET: पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) ने ऑफिस ट्रेनी के 73 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती में चयन यूजीसी नेट दिसंबर 2024 सत्र की परीक्षा के आधार पर होगा। PGCIL की इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी, बस नेट स्कोर के आधार पर दाखिला मिलेगा। इस भर्ती के माध्यम से कुल 73 ऑफिसर ट्रेनी के पद भरे जाएंगे।

आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख 

PGCIL की इस भर्ती के लिए powergrid.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन 4 दिसंबर से लिए जा रहे हैं। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 दिसंबर 2024 है। इस भर्ती के लिए आवेदन की अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 24 दिसंबर 2024 से होगी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान का होनहार बेटा! हिंदी मीडियम से की पढ़ाई, 12वीं में 93.6%, इस तरह क्रैक कर ली NEET UG परीक्षा

इन विषयों में होगी भर्ती (Sarkari Naukri UGC NET)

पॉवर ग्रिड में इन विषयों में UGC NET स्कोर के आधार पर भर्ती होगी

  • सोशल मैनेजमेंट 
  • एचआर व पीआर 
  • पर्यावरण विज्ञान 
यह भी पढ़ें

अब साल में दो बार मिलेगा कॉलेज में एडमिशन, UGC के नए नियम ने बदला गेम

सैलरी और आवेदन शुल्क

इस पद के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। एससी, एसटी और दिव्यांग के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। ट्रेनिंग के दौरान मूल वेतन का 12% आईडीए, एचआरए और भत्ते के साथ बेसिक पे 40,000 प्रति महीने होगा। वहीं ट्रेनिंग के बाद सैलरी के तौर पर करीब एक लाख रुपये दिए जाएंगे। सैलरी संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 

कैसे होगा चयन 

पीजीसीआईएल की इस भर्ती (PGCIL Recruitment 2024) के लिए UGC NET Score के साथ ही ग्रुप डिस्कसन और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा। चयन के लिए UGC NET के स्कोर को 85 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा। वहीं ग्रुप डिस्कसन को 3 फीसदी और पर्सनल इंटरव्यू को 12 फीसदी। 

वैकेंसी डिटेल्स

पद संख्या
ऑफिसर ट्रेनी (एनवायरनमेंट मैनेजमेंट)14
ऑफिसर ट्रेनी (सोशल मैनेजमेंट)15
ऑफिसर ट्रेनी (एचआर)35
ऑफिसर ट्रेनी (पीआर)7
सीटीयूआईएल (CTUIL)
ऑफिसर ट्रेनी (एचआर )2



Hindi News / Education News / Jobs / गेट परीक्षा की तरह अब UGC NET से भी मिलेगी नौकरी, इस विभाग ने निकाली भर्ती, सैलरी लाखों में    

ट्रेंडिंग वीडियो