scriptAIIMS Vacancy 2024: बिना लिखित परीक्षा के एम्स में सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, जानें डिटेल्स | AIIMS Vacancy 2024 get government job in AIIMS Bhubaneswar without written exam | Patrika News
शिक्षा

AIIMS Vacancy 2024: बिना लिखित परीक्षा के एम्स में सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, जानें डिटेल्स

AIIMS Vacancy 2024: इस भर्ती के माध्यम से डिप्टी मेडिकल सुपरिटेडेंट के 06 पदों पर भर्ती होनी है। इसके अलावा ट्यूटर/क्लीनिकली इंस्ट्रक्टर्स के…

नई दिल्लीNov 25, 2024 / 05:14 pm

Anurag Animesh

AIIMS Vacancy 2024

AIIMS Vacancy 2024

AIIMS Vacancy 2024 Notification: AIIMS जैसे प्रतिष्ठित सरकारी संस्थान में काम करने का बेहतरीन अवसर युवाओं के लिए आया है। AIIMS Bhubaneswar में कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। जिसमें डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट, ट्यूटर/क्लीनिकली इंस्ट्रक्टर के पद शामिल है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं और जरुरी योग्यता रखते हैं, वो आधिकारिक वेबसाइट aiimsbhubaneswar.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख एक महीना तय किया गया है। इस भर्ती के लिए नोटीफकेशन 06 नवंबर को जारी किये गए थे।
EXPLAINER: 26 नवंबर को क्यों मनाया जाता है Constitution Day? इन महान शख्सियतों ने मिलकर बनाया था देश का संविधान

AIIMS: इन पदों पर होगी भर्ती


इस भर्ती के माध्यम से डिप्टी मेडिकल सुपरिटेडेंट के 06 पदों पर भर्ती होनी है। इसके अलावा ट्यूटर/क्लीनिकली इंस्ट्रक्टर्स के 02 पद, चाइल्ड फिजियोलॉजिस्ट के 01 पद, सीनियर एनालिस्ट (सिस्टम एनालिस्ट) के 01 पद पर भर्ती होनी है। साथ ही ब्लड ट्रांसफ्यूजन ऑफिसर के 01 पद पर भी भर्ती होगी।
यह खबर भी पढ़ें:- UP Police Exam 2024: यूपी पुलिस भर्ती में कैसे होता है Physical Test? कैसे होती है दौड़ परीक्षा, पास करने के लिए कितनी चाहिए हाइट, जानिए सबकुछ

AIIMS Vacancy 2024: ये होनी चाहिए योग्यता


भर्ती के माध्यम से अलग-अलग पदों पर भर्ती होनी है। अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता की जरुरत है। उम्मीदवार के पास पदानुसार MD/MS/BSC/MSC/ME आदि की डिग्री होनी चाहिए। कुछ पदों के लिए डिप्लोमा भी जरुरी है। साथ ही पद के साथ कार्य अनुभव की भी मांग की गई है। इस भर्ती से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है। AIIMS Vacancy 2024
यह खबर भी पढ़ें:- बिना CAT क्लियर किए कर सकते हैं IIM Ahmedabad से MBA

AIIMS Recruitment: ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन


उम्मीदवारों का चयन बिना किसी परीक्षा के होगा। चयन सीधे शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार Pay Level10, 11, 12 के मुताबिक सैलरी दी जाएगी। अलग-अलग पदों के लिए उम्र सीमा भी अलग-अलग रखी गई है। 21 से 50 साल की उम्र सीमा रखी गई है। जिसे नोटिफिकेशन में देखा जा सकता है।

Hindi News / Education News / AIIMS Vacancy 2024: बिना लिखित परीक्षा के एम्स में सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, जानें डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो