Bihar CHO Vacancy 2025:इतनी मिलेगी सैलरी
इस पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को को कुल 40,000 रुपये प्रति माह प्राप्त होंगे, जिसमें 32,000 रुपये फिक्स सैलरी और 8,000 रुपये इंसेंटिव के तौर पर दिया जाएगा।
Bihar CHO Recruitment: इतने पदों पर भर्ती
अनारक्षित (UR): 979 पद
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 245 पद
अनुसूचित जाति (SC): 1243 पद
अनुसूचित जनजाति (ST): 55 पद
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC): 1170 पद
पिछड़ा वर्ग (BC): 640 पद
पिछड़ा वर्ग की महिलाएं (WBC): 168 पद
Bihar CHO: ये होनी चाहिए योग्यता
इस पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास बीएससी नर्सिंग की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके साथ छह माह का इंटीग्रेटेड सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हेल्थ (CCH) कोर्स या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के साथ CCH कोर्स किया होना चाहिए।
Bihar CHO Vacancy: जान लें आयु सीमा डिटेल्स
न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
अनारक्षित और EWS वर्ग के पुरुष: अधिकतम 42 वर्ष
अनारक्षित और EWS वर्ग की महिलाएं: अधिकतम 45 वर्ष
BC और EBC वर्ग: अधिकतम 45 वर्ष
SC और ST वर्ग (महिला/पुरुष): अधिकतम 47 वर्ष
दिव्यांग उम्मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा में 10 वर्ष की छूट मिलेगी।