scriptBihar Home Guard Physical Test Postponed: गोपालगंज, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी की परीक्षा पोस्टपोन, इस Help Line नंबर पर करें संपर्क | Bihar Home Guard Physical Test Postponed for gopalganj muzaffarpur and sitamarhi district get latest update | Patrika News
शिक्षा

Bihar Home Guard Physical Test Postponed: गोपालगंज, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी की परीक्षा पोस्टपोन, इस Help Line नंबर पर करें संपर्क

Bihar Home Guard Physical Test Postponed: बिहार होमगार्ड भर्ती आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार राज्य के 3 जिलों में होने वाले फिजिकल टेस्ट प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है। जानिए कब होगी परीक्षा-

पटनाMay 08, 2025 / 05:48 pm

Shambhavi Shivani

Bihar Home Guard Physical Test Postponed
Bihar Home Guard Physical Test Postponed: बिहार होमगार्ड भर्ती आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार राज्य के 3 जिलों में होने वाले फिजिकल टेस्ट प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है। इनमें गोपालगंज, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी शामिल हैं। अब इन जिलों के लिए परीक्षा की नई तारीख की घोषणा की जाएगी और नई तारीख पर ही परीक्षा आयोजित की जाएगी। 

संबंधित खबरें

30 अप्रैल से शुरू है फिजिकल टेस्ट (Bihar Home Guard Exam Date) 

बिहार होमगार्ड के 15000 भर्ती के लिए शरीरिक दक्षता परीक्षा शुरू हो गई है। शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET/PST) की शुरुआत 30 अप्रैल 2025 से हुई है। बारी बारी से अब तक कई जिलों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं और फिजिकल टेस्ट भी शुरू कर दिए गए हैं। 
यह भी पढ़ें
 

Success Story: किसान पिता ने बेच दी जमीन, बेटी ने BPSC क्रैक करके चुकाया कर्ज, जानिए बाप-बेटी के संघर्ष और मेहनत की कहानी 

क्यों स्थगित की गई परीक्षा? (Bihar Home Guard Physical Test Postponed) 

बिहार होमगार्ड भर्ती आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार किसी अपरिहार्य कारणों से इस परीक्षा को स्थगित किया गया है। खबरों की मानें तो तकनीकी गड़बड़ी के कारण गोपालगंज, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी जिले की परीक्षा को स्थगित किया गया है। कहा जा रहा है कि RFID में गड़बड़ी के कारण परीक्षा को पोस्टपोन करना पड़ा है। 

हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क (Bihar Home Guard Helpline Number) 

बिहार होमगार्ड के आधिकारिक वेबसाइट bhg.bihar.gov.in पर जाने पर आपको होम पेज पर एक नोटिस दिखेगा। इस नोटिस में लिखा है, “दिनांक 7 मई 2025 एवं उसके बाद वाली तिथि को गृह रक्षकों की स्वच्छ नामांकन प्रक्रिया , जिला गोपालगंज, मुजफ्फरपुर एवं सीतामढ़ी में अपरिहार्य कारणों के कारण स्थगित कर दी गई है। इन जिलों के लिए परीक्षा की नई तिथि शीघ्र ही अलग से सूचित की जाएगी। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे आगामी अपडेट के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें।” साथ ही एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। आप इस नंबर पर सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक (रविवार और सरकारी छुट्टियों) को छोड़कर बात कर सकते हैं। 
नोट करें हेल्पलाइन नंबर – 8797149639, 8969138376

यह भी पढ़ें

Operation Sindoor से जुड़ी भारतीय सेना की ये दो महिला अधिकारी, जानिए कहां से हुई पढ़ाई, एक ने तो बचपन से देखा वायुसेना में भर्ती होने का सपना

चार चरणों की है फिजिकल दक्षता परीक्षा (Bihar Home Guard Physical Test Selection) 

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शारीरिक दक्षता परीक्षा कुल 15 अंकों की है। ये चार चरणों में आयोजित की जाती है, दौड़, ऊंचाई-छाती माप, लंबी कूद और गोला फेंक हैं। एक चरण में असफल होने वाले कैंडिडेट्स को अगले चरण में प्रोमोट नहीं किया जाएगा। महिलाओं और पुरुषों के लिए फिजिकल टेस्ट के नियम अलग अलग निर्धारित किए हैं। 

Hindi News / Education News / Bihar Home Guard Physical Test Postponed: गोपालगंज, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी की परीक्षा पोस्टपोन, इस Help Line नंबर पर करें संपर्क

ट्रेंडिंग वीडियो