scriptBihar Home Guard Recruitment 2025: जानें फिजिकल परीक्षा में लॉन्ग जंप और गोला फेंक में किस आधार पर कितना नंबर मिलेगा | Bihar Home Guard Recruitment 2025 Physical Test Height Long Jump Rule | Patrika News
शिक्षा

Bihar Home Guard Recruitment 2025: जानें फिजिकल परीक्षा में लॉन्ग जंप और गोला फेंक में किस आधार पर कितना नंबर मिलेगा

Bihar Home Guard Physical Test: बिहार होमगार्ड में 15000 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए जबरदस्त आवेदन किए जा रहे हैं। केवल फिजिकल टेस्ट के आधार पर चयन होगा।

पटनाApr 13, 2025 / 02:35 pm

Shambhavi Shivani

Bihar Home Guard Recruitment 2025
Bihar Home Guard Recruitment 2025: बिहार होमगार्ड में 15000 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए जबरदस्त आवेदन किए जा रहे हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 अप्रैल है। वहीं चयन प्रक्रिया की बात करें तो इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। केवल फिजिकल टेस्ट के आधार पर चयन होगा। खास बात ये है कि इस भर्ती के लिए महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं। महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं। बता दें कि फिजिकल टेस्ट में हाई जंप, लॉन्ग जंप, दौड़, हाईट माप, शॉर्ट पुट यानी गोला फेंक शामिल होगा। 

कैसे होगा चयन? (Bihar Home Guard Vacancy Selection Process) 

बिहार होमगार्ड की भर्ती के लिए 12वीं पास कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं। सेलेक्शन के लिए लिखित परीक्षा नहीं होगी। चयन फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा। बिहार होमगार्ड भर्ती में शारीरिक योग्यता/ दक्षता परीक्षा 15 अंकों की होगी। पुरुषों को 6 मिनट में 1600 मीटर की दौड़ लगानी होगी। महिलाओं को 05 मिनट में 800 मीटर की दौड़ लगानी होगी। फिजिकल टेस्ट में पास होने वाले कैंडिडेट्स का डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन होगा। अंतिम चरण में सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट होगा। 
यह भी पढ़ें
 

विदेश की इस यूनिवर्सिटी से करें MBA, लाइफ हो सकती है सेट | Top MBA College

सबसे पहले होगी दौड़ (Bihar Home Guard Run)

होमगार्ड की भर्ती के लिए सबसे पहले सभी कैंडिडेट्स की दौड़ होगी। दौड़ में केवल पास करना काफी है। इसके नंबर नहीं जुटते। इसमें पुरुष अभ्यर्थियों को 6 मिनट में 1600 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी और महिलाओं को 5 मिनट में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। 
यह भी पढ़ें

AIIMS से सिर्फ MBBS ही नहीं, कर सकते हैं ये कोर्सेज

दौड़ के बाद लंबाई की माप (Bihar Home Guard Height)

दौड़ पास करने के बाद हाईट की माप की जाएगी। पुरुषों की लंबाई 5 फीट 4 इंच (162.56 सेमी) होनी चाहिए। पूर्णिया व कोसी प्रमंडल के जिले जैसे कि पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, सहरसा, सुपौल व मधेरा जिला के पुरुषों के लिए हाईट 5 फीट 2 इंच (157.5 सेमी) निर्धारित की गई है। वहीं सभी वर्ग की महिलाओं के लिए 153 सेमी हाईट निर्धारित किया गया है। 
यह भी पढ़ें

गुजरात की जुड़वां बहनों का कमाल! एक साथ पैदा हुईं, MBBS में एक जैसे नंबर, डॉक्टर भी बनेंगी एक साथ

हाई जंप में इस तरह मिलेंगे अंक

पुरुष अभ्यर्थी 4 फीट पर पास माने जाएंगे

  • चार फीट – एक अंक
  • चार फीट तीन इंच- दो अंक
  • चार फीट छह इंच- तीन अंक
  • चार फीट नौ इंच- चार अंक
  • पांच फीट- पांच अंक
महिला अभ्यर्थियों को 3 फीट पर पास माना जाएगा

  • तीन फीट तीन इंच- दो अंक
  • तीन फीट छह इंच- तीन अंक
  • तीन फीट नौ इंच – चार अंक
  • चार फीट- पांच अंक
यह भी पढ़ें

ये हैं MBA की टॉप 5 ब्रांच, एक बार जरूर देखें | Best MBA Courses

लॉन्ग जंप में पुरुषों और महिलाओं को मिलने वाले अंक 

लॉन्ग जंप में पुरुष अभ्यर्थियों को 12 फीट तो महिला अभ्यर्थियों 9 फीट पर पास माना जाएगा। 

पुरुष 

  • 12 फीट से ज्यादा – एक अंक 
  • 13 फीट से ज्यादा- दो अंक 
  • 14 फीट से ज्यादा- तीन अंक 
  • 15 फीट से ज्यादा- चार अंक 
  • 16 फीस से ज्यादा- अधिकतम पांच अंक 
महिला
  • 9 फीट से ज्यादा- एक अंक
  • 10 फीट से ज्यादा- दो अंक
  • 11 फीट से ज्यादा- तीन अंक
  • 12 फीट से ज्यादा- चार अंक
  • 13 फीट से ज्यादा-अधिकतम पांच अंक मिलेंगे

पुरुष 16 फीट तो महिलाएं 10 फीट तक गोला फेंकने पर होंगे पास

वहीं गोला फेंक में पुरुष अभ्यर्थी 16 पाउंड का गोला 16 फीट फेंकने पर पास माने जाएंगे। वहीं महिला अभ्यर्थी 12 पाउंड का गोला 10 फीट फेंक कर पास होंगी। इससे अधिक गोला फेंकने पर अभ्यर्थियों को अंक मिलेंगे जैसे पुरुष अभ्यर्थियों को 16 फीट से अधिक गोला फेंकने पर एक अंक, 17 फीट से अधिक पर दो अंक, 18 फीट से अधिक पर तीन अंक, 19 फीट से अधिक पर चार अंक तथा 20 फीट से अधिक गोला फेंकने पर अधिकतम पांच अंक मिलेंगे। वहीं महिला अभ्यर्थियों को 10 फीट से अधिक गोला फेंकने पर एक अंक मिलेगा 11 फीट से अधिक पर दो अंक, 12 फीट से अधिक पर तीन अंक, 13 फीट से अधिक पर चार अंक तथा 14 फीट से अधिक पर पांच अंक मिलेंगे। 

Hindi News / Education News / Bihar Home Guard Recruitment 2025: जानें फिजिकल परीक्षा में लॉन्ग जंप और गोला फेंक में किस आधार पर कितना नंबर मिलेगा

ट्रेंडिंग वीडियो