scriptBihar Home Guard Recruitment Last Date: बिहार होमगार्ड की 15000 भर्ती के लिए आवेदन करने का कल आखिरी मौका, देख लें जरूरी डिटेल्स | Bihar Home Guard Recruitment Last Date 16 april 2025 | Patrika News
शिक्षा

Bihar Home Guard Recruitment Last Date: बिहार होमगार्ड की 15000 भर्ती के लिए आवेदन करने का कल आखिरी मौका, देख लें जरूरी डिटेल्स

Bihar Home Guard Recruitment Last Date: बिहार होमगार्ड के 15000 पदों पर भर्ती चल रही है। कल यानी कि 16 अप्रैल को इस भर्ती के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका है।

पटनाApr 15, 2025 / 07:56 pm

Shambhavi Shivani

Bihar Home Guard Recruitment Last Date
Bihar Home Guard Recruitment Last Date: बिहार होमगार्ड के 15000 पदों पर भर्ती चल रही है। कल यानी कि 16 अप्रैल को इस भर्ती के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाकर जल्द अप्लाई करें। इस भर्ती के लिए आवेदन 27 मार्च से लिए जा रहे हैं। 
यह भी पढ़ें

Gujarat Twin Sister Success Story: गुजरात की जुड़वां बहनों का कमाल! एक साथ पैदा हुईं, MBBS में एक जैसे नंबर, डॉक्टर भी बनेंगी एक साथ

जिलावर निकली है वैकेंसी 

इस भर्ती के तहत जिलावर होमगार्ड के पद भरे जाएंगे। कुल 15000 पदों पर भर्ती होगी, जिसमें से सबसे ज्यादा भर्ती पटना जिला के लिए निकाली गई है। बता दें कि अकेले पटना जिला के लिए 1479 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिलावर वैकेंसी डिटेल्स देखने के लिए यहां क्लिक करें। वहीं इस भर्ती के तहत महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं। कुल रिक्तियों में महिलाओं के लिए 5094 सीटें आरक्षित की गई हैं। वहीं 6006 पद अनारक्षित वर्ग के लिए हैं, 1495 पद ईडब्ल्यूएस, 2399 एससी, 159 एसटी, 2694 अत्यंत पिछड़ा वर्ग, 1800 पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हैं।
यह भी पढे़ं- JEE Main Result 2025: कैसे तैयार होता है जेईई मेन का मेरिट लिस्ट, जानिए पूरी प्रक्रिया

यहां देखें अन्य विवरण

इस भर्ती के तहत 12वीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता 1 जनवरी 2025 तक हासिल कर ली गई हो। सभी वर्गों के लिए न्यूनतम आयुसीमा 19 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से की जाएगी। सेलेक्शन फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा। फिजिकल टेस्ट में पास होने वाले कैंडिडेट्स का डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन होगा। गैर आरक्षित, आर्थिक रूप से कमजोर, पिछड़ा वर्ग, थर्ड जेंडर सहित अत्यंत पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपए निर्धारित किया गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व महिलाओं के लिए 100 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है।
यह भी पढ़ें

कैट परीक्षा में होना है सफल तो अपनाएं ये 5 रिविजन टिप्स

ऐसे करें आवेदन (Bihar Home Guard Recruitment Steps To Apply)

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाएं 
  • होमपेज पर लॉगिन ऑप्शन में जाकर लॉगिन करें 
  • इसके बाद स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन विंडो Home Guard Application 2025 का ऑप्शन आएगा 
  • इस पर क्लिक करके सभी जरूरी डिटेल्स के साथ फॉर्म भरें 
  • फोटो, प्रमाण पत्र, मार्कशीट और अन्य दस्तावेज जमा करें 
  • डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन दबाएं 

Hindi News / Education News / Bihar Home Guard Recruitment Last Date: बिहार होमगार्ड की 15000 भर्ती के लिए आवेदन करने का कल आखिरी मौका, देख लें जरूरी डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो