scriptBihar Homeguard Recruitment 2025: बिहार होमगार्ड मेडिकल टेस्ट में उम्मीदवारों को इन शारीरिक मापदंडों को करना होगा पास, जान लें डिटेल्स | Bihar Homeguard Recruitment 2025 e physical parameters to pass Bihar Home Guard Medical Test | Patrika News
शिक्षा

Bihar Homeguard Recruitment 2025: बिहार होमगार्ड मेडिकल टेस्ट में उम्मीदवारों को इन शारीरिक मापदंडों को करना होगा पास, जान लें डिटेल्स

Bihar Homeguard: इस भर्ती के लिए 12वीं पास युवा आवेदन कर सकेंगे। शैक्षणिक योग्यता 1 जनवरी 2025 तक हासिल कर ली गई हो। सभी वर्गों के लिए न्यूनतम आयुसीमा 19 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तय की गई है।

पटनाApr 10, 2025 / 07:08 pm

Anurag Animesh

Bihar Homeguard Recruitment 2025

Bihar Homeguard Recruitment 2025

Bihar Home Guard Vacancy2025: बिहार में होमगार्ड भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जोर-शोर से चल रही है। यह आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च 2025 से शुरू होकर 16 अप्रैल तक चलने वाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार को आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.onlinebhg.bihar.gov.in पर जाना होगा। यह भर्ती केवल बिहार के निवासियों के लिए है और जिला स्तर पर आयोजित की जाएगी। इस भर्ती के माध्यम से कुल 15,000 पदों पर भर्ती की जानी है।
यह खबर भी पढ़ें:- RPSC Admit Card: इस तारीख को जारी होगा राजस्थान कृषि अधिकारी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, नोट कर लें डेट

Bihar Home Guard Vacancy2025: शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा


इस भर्ती के लिए 12वीं पास युवा आवेदन कर सकेंगे। शैक्षणिक योग्यता 1 जनवरी 2025 तक हासिल कर ली गई हो। सभी वर्गों के लिए न्यूनतम आयुसीमा 19 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से की जाएगी।

मेडिकल में इन अंगों का होगा परिक्षण


शारीरिक परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों का मेडिकल परिक्षण किया जाएगा। जसिमें उनके शरीर के अलग-अलग अंकों का टेस्ट होगा। इस परिक्षण में उम्मीदवारों के आंखों की जांच की जाएगी। इसके साथ ही कलर ब्लाइंडनेस, सुनने की क्षमता, फ्लैट फुट, नॉकिंग नी, हकलाहट की जांच की जाएगी। इसके अलावा भी अन्य शारीरिक मापदंडों की जांच की जाएगी। इन सभी टेस्ट को पास करने वाले उम्मीदवारों को ही आगे की प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति होगी।

Bihar Homeguard Recruitment 2025: फिजिकल टेस्ट संबंधित पात्रता


सीना की चौड़ाई
पुरुष – बिना फुलाए 31 इंच (79 सेमी)
पूर्णिया व कोसी प्रमंडल के जिलो (पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, सहरसा, सुपौल व मधेरा जिला) के पुरुषों के लिए – 30 इंच (76 सेमी)
लंबाई
पुरुष – 5 फीट 4 इंच (162.56 सेमी)
पूर्णिया व कोसी प्रमंडल के जिलो (पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, सहरसा, सुपौल व मधेरा जिला) के पुरुषों के लिए – 5 फीट 2 इंच (157.5 सेमी)
महिलाएं- 153 सेमी (सभी वर्ग की महिलाओं के लिए)

Hindi News / Education News / Bihar Homeguard Recruitment 2025: बिहार होमगार्ड मेडिकल टेस्ट में उम्मीदवारों को इन शारीरिक मापदंडों को करना होगा पास, जान लें डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो