scriptBPSC EXAM: बीपीएससी परीक्षा रद्द करने पर आयोग का बयान आया सामने, अब परीक्षा कैंसिल… | BPSC 70th CCE Exam 2024 Commissions statement came out on cancellation of BPSC exam | Patrika News
शिक्षा

BPSC EXAM: बीपीएससी परीक्षा रद्द करने पर आयोग का बयान आया सामने, अब परीक्षा कैंसिल…

BPSC 70th CCE Exam 2024: 13 दिसंबर को बापू परीक्षा परिसर केंद्र पर जिन उम्मीदवारों का परीक्षा हुआ था, वो…

पटनाDec 25, 2024 / 01:02 pm

Anurag Animesh

BPSC 70th CCE Exam 2024

BPSC 70th CCE Exam 2024

BPSC 70th CCE Exam 2024: बिहार लोक सेवा आयोग यानी BPSC ने BPSC 70th CCE Exam 2024 को लेकर अहम अपडेट जारी किया गया है। BPSC ने 70th CCE Exam 2024 को रद्द करने से इंकार कर दिया है। यह परीक्षा प्रश्नपत्र लीक के आरोपों के कारण विवादों में घिरा हुआ है। ऐसी मांग की जा रही थी कि इस परीक्षा को रद्द कर दिया जाए। जिसपर आयोग ने कहा है कि 13 दिसंबर को बापू परीक्षा परिसर केंद्र पर जिन उम्मीदवारों का परीक्षा हुआ था, वो जनवरी 2025 2025 को फिर से परीक्षा दे पाएंगे। लेकिन पूरी परीक्षा को रद्द नहीं किया जा सकता है।
यह खबर भी पढ़ें:- B.Tech में प्लेसमेंट के मामले में कंप्यूटर साइंस से आगे निकल रहा यह ब्रांच

BPSC 70th CCE Exam 2024: आयोग ने क्या कहा?


आयोह की तरफ से सभी अभ्यर्थियों से अप्रैल 2025 में होने वाली संभावित मुख्य परीक्षा की तैयारी करने का अनुरोध किया है। साथ ही यह भी कहा है कि बिना किसी तथ्य के भ्रांति फैलाने और आधारहीन सूचनाओं के आधार पर विवाद पैदा करने की कोशिश करने वालों के बहकावे में ना आएं। बिहार के मेहनती छात्रों को ध्यान रखते में रखते हुए बापू परीक्षा परिसर केंद्र पर फिर से परीक्षा आयोजन करने का फैसला किया है। लेकिन सभी 3 लाख 24 हजार 298 उम्मीदवारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं किया जा सकता है।
यह खबर भी पढ़ें:- क्या होते हैं BABY IIM, कैसे मिलता है दाखिला?

BPSC: उम्मीदवारों का एक समूह परीक्षा रद्द करने की कर रहा मांग


उम्मीदवारों की बात करें तो अभ्यर्थियों का एक समूह राज्य में आयोजित हुए बीपीएससी परीक्षा को पूरी तरीके से रद्द करने की मांग कर रहा है। उनका कहना है कि सिर्फ एक केंद्र के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित कराना समान अवसर के खिलाफ होगा। ये अभ्यर्थी पिछले चार-पांच दिनों से पटना के गर्दनीबाग इलाके में धरने पर बैठे हैं।
यह खबर भी पढ़ें:- Railway Recruitment 2024: भारतीय रेलवे में निकली हजारों पदों पर भर्ती, इस तारीख से शुरू होगा आवेदन, जानें सभी डिटेल्स

BPSC EXAM: क्या है पूरा मामला?


दरअसल, 13 दिसंबर को 70वीं बपीएससी परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा के दौरान आयोग का ऐसा कहना है कि कुछ अराजक तत्वों ने शांतिपूर्ण परीक्षा में खलल डालने किम कोशिश की थी। जिसके बाद पटना के बापू परीक्षा परिसर केंद्र पर हंगामा मच गया था। उसके अगले दिन 14 दिसंबर को अगमकुआं थाने में मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद कैमरों की फुटेज के मदद से अश्विनी कुमार और मोहम्मद फैयाज की पहचान की गई और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना था कि सीसीटीवी फुटेज में दोनों को स्पष्ट रूप से परीक्षा हॉल से प्रश्नपत्र लेकर निकलते देखा गया। साथ ही दूसरों को प्रश्नपत्र जमा न करने के लिए उकसाते हुए भी देखा गया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Education News / BPSC EXAM: बीपीएससी परीक्षा रद्द करने पर आयोग का बयान आया सामने, अब परीक्षा कैंसिल…

ट्रेंडिंग वीडियो