scriptDU Vacancy 2024: डीयू में असिस्टेंट समेत कई पदों के लिए आवेदन की तारीख आगे बढ़ी, अब इस तारीख तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन | DU Vacancy 2024 Application date extended for many posts including Assistant in Delhi University | Patrika News
शिक्षा

DU Vacancy 2024: डीयू में असिस्टेंट समेत कई पदों के लिए आवेदन की तारीख आगे बढ़ी, अब इस तारीख तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

DU Vacancy 2024: इस भर्ती के माध्यम से कुल 137 पदों पर भर्तियां की जानी है। इसमें असिस्टेंट रजिस्ट्रार…

नई दिल्लीDec 27, 2024 / 07:10 pm

Anurag Animesh

DU Recruitment 2024

DU Recruitment 2024

DU Recruitment 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय में नॉन टीचिंग पदों के लिए भर्तियां निकाली गई है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया चल रहा है। इन भर्तियों के लिए आवेदन करने की अंतिम 27 दिसंबर तय की गई थी। जिसे अब आगे बढ़ा दिया गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अब 16 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 18 दिसंबर 2024 से शुरू हुई थी। जानकारी आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाकर लिया जा सकता है।
यह खबर भी पढ़ें:- Dr Manmohan Singh Death: इन राज्यों में आज स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, जानें आपके यहां का अपडेट

DU Recruitment 2024: इन पदों के लिए होनी है भर्ती


इस भर्ती के माध्यम से कुल 137 पदों पर भर्तियां की जानी है। इसमें असिस्टेंट रजिस्ट्रार, असिस्टेंट, सीनियर असिस्टेंट के पदों के लिए भर्ती की जानी है। इसमें सबसे अधिक असिस्टेंट पद के लिए भर्तियां की जानी है। इस पद के लिए कुल 80 भर्तियां होनी है। इसके साथ ही सीनियर असिस्टेंट के पद के लिए 46 और अस्सिटेंट रजिस्ट्रार के पद के लिए 11 भर्तियां होनी है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी इस नोटिफिकेशन के माध्यम से देखी जा सकती है। DU Vacancy 2024
यह खबर भी पढ़ें:- Manmohan Singh Education: कितने पढ़े लिखे थे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह? दुनिया के इस प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी से की थी पढ़ाई

DU Vacancy 2024: ये होनी चाहिए योग्यता

इन भर्तियों के लिए योग्यताओं की बात करें तो अलग-अलग पद के लिए योग्यताएं भी अलग-अलग निर्धारित की गई है। असिस्टेंट पद के लिए किसी भी संस्थान से उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही 2 साल कार्य करने का अनुभव भी होना चाहिए। इंग्लिश टाइपिंग और हिंदी टाइपिंग भी उम्मीदवारों को आनी चाहिए। इसके साथ ही सीनियर असिस्टेंट के लिए ग्रेजुएशन के साथ-साथ 2 साल का अनुभव और कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए। अस्सिटेंट रजिस्ट्रार के पद के लिए उम्मीदवारों के पास मास्टर डिग्री होनी चाहिए।

Hindi News / Education News / DU Vacancy 2024: डीयू में असिस्टेंट समेत कई पदों के लिए आवेदन की तारीख आगे बढ़ी, अब इस तारीख तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

ट्रेंडिंग वीडियो