scriptBPSC 70th CCE: बीपीएससी ने जारी कर दी आंसर की, bpsc.bih.nic पर करें चेक | BPSC 70th CCE Provisional Answer Key Out Check bpsc.bih.nic | Patrika News
शिक्षा

BPSC 70th CCE: बीपीएससी ने जारी कर दी आंसर की, bpsc.bih.nic पर करें चेक

BPSC 70th Provisional Answer Key: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) के लिए फाइनल आंसर की जारी कर दी है।

पटनाJan 09, 2025 / 09:48 am

Shambhavi Shivani

BPSC 70th CCE Provisional Answer Key
BPSC 70th CCE Provisional Answer Key: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic पर जाकर आंसर की देख सकते हैं। परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित की गई थी और पुन: 4 जनवरी 2025 को आयोजित की गई थी। 13 दिसंबर वाली परीक्षा 911 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जबकि दोबारा परीक्षा 22 केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

बीपीएससी ने जारी की नोटिस (BPSC Notice)  

बीपीएससी ने इस संबंध में आंसर की जारी की है। इस नोटिस में लिखा है कि बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन राज्य के 911 परीक्षा केंद्रों पर 13-12-2024 शांतिपूर्ण एवं सफल तरीके से किया गया। बापू परीक्षा परिसर केंद्र की पुनर्परीक्षा भी 4-01-2025 को 22 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित की गई। दोनों परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी करते हुए आयोग कैंडिडेट्स को सूचित करता है कि वे दिनांक 16-01-2025 तक आपत्ति दर्ज करें। 
यह भी पढ़ें

CTET Result को लेकर क्या है लेटेस्ट अपडेट, जानिए

कब तक दर्ज कर सकते हैं आपत्ति 

बीपीएससी ने 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। वहीं इस पर आपत्ति दर्ज करने के लिए कैंडिडेट्स के पास 16 जनवरी तक आखिरी मौका है। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे सभी आंसर को अच्छे से देखकर उनकी समीक्षा करें। वहीं आवश्यक हो तो समय रहते आपत्ति दर्ज करें। सभी आपत्ति पर विचार करने के बाद अंतिम आंसर की जारी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

एफएमजीई परीक्षा के लिए इस तरह डाउनलोड करें एडमिट कार्ड, मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए है महत्वपूर्ण ये एग्जाम

ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की (How to download BPSC Answer Key) 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं 
  • होमपेज पर BPSC 70th CCE Answer Key पर क्लिक करें 
  • इसके बाद अपने प्रश्न पत्र सेट के लिंक पर क्लिक करें 
  • आंसर की आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा 
  • इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसका पीडीएफ निकाल लें

Hindi News / Education News / BPSC 70th CCE: बीपीएससी ने जारी कर दी आंसर की, bpsc.bih.nic पर करें चेक

ट्रेंडिंग वीडियो