scriptBPSSC SI Vacancy 2025: बिहार में सब इंस्पेक्टर के कुल इतने पदों पर होनी है भर्ती, जान लें किस कैटेगरी के लिए कितनी सीटें आरक्षित | BPSSC SI Vacancy 2025 total seats in bihar si vacancy how many seats are reserved for which category in bihar si | Patrika News
शिक्षा

BPSSC SI Vacancy 2025: बिहार में सब इंस्पेक्टर के कुल इतने पदों पर होनी है भर्ती, जान लें किस कैटेगरी के लिए कितनी सीटें आरक्षित

BPSSC की ओर से SI भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 18 मई 2025 को किया जाएगा। BPSSC SI Exam सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगा। यह एग्जाम 2 घंटे तक चलेगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 8:30 बजे तक पहुंचना होगा।

पटनाMay 02, 2025 / 10:03 am

Anurag Animesh

BPSSC SI Vacancy 2025

BPSSC SI Vacancy 2025

BPSSC SI Recruitment: बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए लगातार भर्तियां निकाली जा रही है। इसी कड़ी में बिहार सरकार ने सब इंस्पेक्टर(SI) के पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 28 पदों पर भर्तियां की जानी है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया अब समाप्त हो चुकी है। हाल ही में में विभाग ने इस भर्ती को लेकर अपडेट जारी किया था, जिसमें यह बताया था कि सैकड़ों उम्मीदवारों के आवेदन फॉर्म रिजेक्ट कर दिए गए थे। आवेदन फॉर्म में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर फॉर्म को रिजेक्ट किया गया है।

संबंधित खबरें

यह खबर भी पढ़ें:- UP TGT Exam Date: आयोग ने टीजीटी परीक्षा की स्थगित, जानें कब जारी होगा एडमिट कार्ड

BPSSC SI Exam Date: कब होगी परीक्षा


BPSSC की ओर से SI भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 18 मई 2025 को किया जाएगा। BPSSC SI Exam सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगा। यह एग्जाम 2 घंटे तक चलेगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 8:30 बजे तक पहुंचना होगा।
यह खबर भी पढ़ें:- UPSC CMS 2025: सीधे इस लिंक से देखें IES,ISS और CMS का पूरा परीक्षा शेड्यूल, जानें वैकेंसी डिटेल्स

BPSSC SI Vacancy 2025: कैटेगरी वाइज सीटें


अनारक्षित- 12
अनुसूचित जाति- 04
अनुसूचित जनजाति- 00
अत्यंत पिछड़ा वर्ग- 05
पिछड़ा वर्ग- 03
पिछड़ा वर्ग की महिला- 01
आर्थिक रूप से कमजोर- 03
BPSSC SI Vacancy

BPSSC SI Exam Pattern: एसआई भर्ती परीक्षा दो चरणों में होगी


SI Exam दो चरणों में आयोजित होगी। जिसमें प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा शामिल है। प्रारंभिक या प्रीलिम्स परीक्षा 200 अंकों का होगा। जिसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी। इसमें सामान्य ज्ञान एवं समसामायिक मुद्दों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं मुख्य परीक्षा में दो पेपर होंगे।पहला पेपर 200 अंकों का और दूसरा पेपर भगी 200 अंकों का होगा। दोनों परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। पहला पेपर सामान्य हिंदी का होगा। जबकि दूसरे पेपर में सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, नागरिक शास्त्र, भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, गणित एवं मानसिक योग्यता से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे।

Hindi News / Education News / BPSSC SI Vacancy 2025: बिहार में सब इंस्पेक्टर के कुल इतने पदों पर होनी है भर्ती, जान लें किस कैटेगरी के लिए कितनी सीटें आरक्षित

ट्रेंडिंग वीडियो