scriptBTSC Staff Nurse Vacancy 2025: बिहार में स्टाफ नर्स के 11389 पदों पर निकली भर्ती, इस प्रक्रिया की मदद से करें आवेदन, नजदीक है अंतिम तारीख | BTSC Staff Nurse Vacancy 2025 For 11389 post Apply before 25 may | Patrika News
शिक्षा

BTSC Staff Nurse Vacancy 2025: बिहार में स्टाफ नर्स के 11389 पदों पर निकली भर्ती, इस प्रक्रिया की मदद से करें आवेदन, नजदीक है अंतिम तारीख

BTSC Staff Nurse Vacancy 2025: बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) की ओर से स्टाफ नर्स के 11389 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख नजदीक आ गई है। ऐसे करें आवेदन-

पटनाMay 04, 2025 / 01:16 pm

Shambhavi Shivani

BTSC Staff Nurse Vacancy 2025
BTSC Staff Nurse Vacancy 2025: बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) की ओर से स्टाफ नर्स के 11389 पदों पर वैकेंसी की घोषणा की गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तारीख नजदीक है। ऐसे में अगर आपने अभी तक नहीं अप्लाई किया है तो नीचे बताए गए प्रोसेस की मदद से जल्द से जल्द अप्लाई करें- 

संबंधित खबरें

कब तक कर सकते हैं आवेदन 

BTSC की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 अप्रैल से 2025 से शुरू किए गए थे। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 मई 2025 है। इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 
यह भी पढ़ें
 

UPSC Success Story: टॉपर Shakti Dubey से आगे निकली बिहार की ये बेटी, यूपीएससी में हासिल किए इतने मार्क्स, IIMC से ली है पत्रकारिता की डिग्री

ऐसे करें आवेदन 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाएं 
  • होमपेज पर करियर सेक्शन में जाएं 
  • स्टाफ नर्स की भर्ती लिंक पर क्लिक करें 
  • अब स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा
  • यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें 
  • इसके बाद लॉगिन करके फॉर्म भरें 
  • सभी डॉक्यूमेंट्स जमा करें 
  • और आवेदन शुल्क का भुगतान करें 
  • फॉर्म सबमिट करें
  • कंफर्मेशन पेज का प्रिंटआउट निकाल लें 

यहां देखें अन्य डिटेल्स 

बिहार तकनीकी सेवा की इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास बी.एससी नर्सिंग (B.Sc Nursing) होनी चाहिए। साथ ही जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM) डिप्लोमा अथवा समकक्ष नर्सिंग प्रमाणपत्र होना चाहिए। आवेदन करने वाले उम्मीदवार का उम्र न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष होना चाहिए। उम्र की गणना 01.08.2024 के आधार पर की जाएगी।
यह भी पढ़ें

UPSC CSE Optional Subjects: इन ऑप्शनल विषय को चुनकर आप भी बन सकते हैं IAS- IPS, देखें लिस्ट

वैकेंसी डिटेल्स 

बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने कुल 11389 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके तहत अलग अलग वर्गों के लिए सीटें आरक्षित की गई हैं- 

  • सामान्य – 3134 पद (1097 महिलाओं के लिए)
  • आर्थिक रूप से कमजोर – 784 पद (274 महिलाओं के लिए)
  • अनुसूचित जाति – 2853 पद (440 महिलाओं के लिए)
  • अनुसूचित जनजाति – 121 पद (27 महिलाओं के लिए) 
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग – 3117 पद (494 महिलाओं के लिए)
  • पिछड़ा वर्ग – 933 पद (327 महिलाओं के लिए) 
  • पिछड़े वर्गों की महिला – 447

Hindi News / Education News / BTSC Staff Nurse Vacancy 2025: बिहार में स्टाफ नर्स के 11389 पदों पर निकली भर्ती, इस प्रक्रिया की मदद से करें आवेदन, नजदीक है अंतिम तारीख

ट्रेंडिंग वीडियो