Bihar Election: बिहार में इस साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन ने तैयारी तेज कर दी है। विधानसभा चुनाव को लेकर राजधानी पटना में तीसरी बार महागठबंधन की अहम बैठक हुई। बैठक के बाद राजद नेता मनोज झा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन साथ लड़ेगी और प्रदेश की सभी 243 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी।
बता दें कि इस बैठक में भी सीएम फेस को लेकर बात सामने नहीं आई है। दरअसल, आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन किसके चेहरे पर चुनाव लड़ेगा यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। हालांकि आशंका जताई जा रही है कि महागठबंधन राजद नेता तेजस्वी यादव के चेहरे पर चुनाव लड़ सकता है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
CM फेस पर क्या बोले तेजस्वी यादव
बैठक के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन का अभी जो चेहरा है वह बाद में भी रहेगा। लेकिन NDA में जो अभी सीएम है वे नहीं रहेंगे, क्योंकि बीजेपी ऐसा होने नहीं देगी। उन्होंने आगे कहा कि इसलिए महागठबंधन में किसी को कोई भ्रम नहीं रहना चाहिए।
तेजस्वी के चेहरे पर कोई विवाद नहीं
बैठक के बाद मनोज झा ने कहा कि 20 मई को मजदूरों की देशव्यापी हड़ताल है। इस हड़ताल को महागठबंधन का समर्थन मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी यादव के चेहरे पर कोई विवाद नहीं है। समय आने पर सीएम फेस की घोषणा भी हो जाएगी।
‘हम सब एकजुट हैं’
राजद नेता मनोज झा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता को पता है कि आगामी विधानसभा चुनाव में क्या होने वाला है। ये कोई रॉकेट साइंस नहीं है। संयोजन समिति का नेतृत्व तय है और हम सब एकजुट हैं।
राजधानी पटना में हुई बैठक में राजद नेता तेजस्वी यादव, कृष्ण अल्लावारू, मुकेश सहनी के अलावा घटक दल के सभी नेता, सांसद, विधायक और प्रदेश पदाधिकारी व जिलाधिकारी शामिल रहे।
Hindi News / National News / Bihar Election: महागठबंधन में एक बार फिर नहीं बनी CM फेस पर बात, जानें क्या बोले तेजस्वी यादव