CBSE 12th Result 2025: CBSE ने जारी किया रिजल्ट, अजमेर रीजन के छात्रों ने किया उम्दा प्रदर्शन, देखिए पासिंग प्रतिशत
CBSE 12th Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। आप इन्हें आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से देख सकते हैं। अजमेर रीजन, जिसमें राजस्थान और गुजरात राज्य शामिल हैं, की भागीदारी विशेष रूप से अच्छी रही।
CBSE 12th Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। आप इन्हें आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से देख सकते हैं। इस बार 12वीं कक्षा में 88.39% छात्र पास हुए। देशभर के 16 रीजन में कुल मिलाकर लगभग 42 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में हिस्सा लिया। इनमें से अजमेर रीजन, जिसमें राजस्थान और गुजरात राज्य शामिल हैं, की भागीदारी विशेष रूप से अच्छी रही।
सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट जारीकर दिया है। आप इन्हें cbse.gov.in, cbseresults.nic.in या results.cbse.nic.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप डिजिलॉकर, UMANG ऐप और एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं।
कैसा रहा इस बार का अजमेर रीजन का रिजल्ट (CBSE 12th Class Exam Result Ajmer Region)
सीबीएसई 12वीं कक्षा में अजमेर रीजन से करीब 1 लाख 30 हजार छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। CBSE 12वीं की परीक्षाएं इस वर्ष 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं। इस बार भी अजमेर रीजन का प्रदर्शन देशभर के अन्य रीजन की तुलना में काफी अच्छा रहा। इस बार अजमेर रीजन का रिजल्ट 90.40% रहा है। वहीं पिछले साल अजमेर रीजन का रिजल्ट 87.98 रहा था।
सीबीएसई12वीं कक्षा में के लिए करीब 17 आवेदन आए थे। वहीं 15 लाख छात्रों को सफल घोषित किया गया। ऐसे में इस बार का रिजल्ट काफी अच्छा माना जा रहा है। हालांकि, राज्य और रीजन की तुलना में देखें तो कहीं का रिजल्ट अच्छा तो कहीं का कम अच्छा रहा। जेएनवी 99.29 % छात्र सफल रहे तो वहीं केवी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। केवी का पासिंग प्रतिशत 99.05 रहा।
Hindi News / Education News / CBSE 12th Result 2025: CBSE ने जारी किया रिजल्ट, अजमेर रीजन के छात्रों ने किया उम्दा प्रदर्शन, देखिए पासिंग प्रतिशत