Bank Jobs: इतने पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती के माध्यम से कुल 266 पदों पर भर्ती होनी है। सभी भर्ती अलग-अलग लोकेशन के लिए किया जाना है। जिसमें अहमदाबाद में 123, चेन्नई में 58, गुवाहाटी में 43, हैदराबाद में 42, पद हैं। इस भर्ती से जुडी अधिक जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है। Central Bank Vacancy 2025
Central Bank Vacancy 2025: ये होनी चाहिए योग्यता
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री या उसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। साथ ही, इंजीनियरिंग, मेडिकल, चार्टर्ड अकाउंटेंसी या कॉस्ट अकाउंटेंसी की योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास काम करने का अनुभव भी होना होना चाहिए। साथ ही अपने संबंधित क्षेत्र की स्थानीय भाषा का ज्ञान भी होना चाहिए।
Central Bank Vacancy 2025: इतनी मिलेगी सैलरी
इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को असिस्टेंट मैनेजर स्केल-1 के अनुसार सैलरी दिया जाएगा। जो 48480 रुपये से 85920 रुपये के बीच होगा। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और इंटरव्यू शामिल है। लिखित परीक्षा में अंग्रेजी, बैंकिंग ज्ञान, कंप्यूटर ज्ञान, और वर्तमान आर्थिक परिदृश्य व सामान्य जागरूकता से संबंधित 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा 80 मिनट की होगी।