नोट कर लें काउंसलिंग की अंतिम तिथि (CLAT Counselling Registration Last Date)
क्लैट काउंसलिंग के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मई 2025 (शाम 5 बजे तक) तय की गई है। वहीं पहली अलॉटमेंट की तिथि 26 मई 2025 को जारी की जाएगी। दूसरे अलॉटमेंट की तिथि 4 जून 2025 को जारी की जाएगी। वहीं फीस जमा करने की अंतिम तारीख 14 जून से 27 जून 2025 है। कैंडिडेट्स को एनएलयू कंसोर्टियम की वेबसाइट पर अपने क्लैट अकाउंट में लॉगिन करना होगा और यह सत्यापित करना होगा कि उन्हें संबंधित राउंड की काउंसलिंग के लिए आमंत्रित किया गया है।
रजिस्ट्रेशन फीस का करें भुगतान
रजिस्ट्रेशन के लिए सभी अभ्यर्थी को फीस का भुगतान करना होगा। जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 30 हजार रुपये की काउंसलिंग फीस देनी होगी और SC/ST, ओबीसी, बीसी, EWS और PwD कैटेगरी के कैंडिडेट को 20 हजार रुपये की फीस जमा करनी होगी। कैंडिडेट केवल ऑनलाइन माध्यम से ही फीस जमा कर सकते हैं। जो कैंडिडेट एडमिशन काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करेंगे, उन्हें ही सीट आवंटित की जाएगी।
कैसे करें रजिस्ट्रेशन (CLAT Counselling Registration Process)
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं
- इसके बाद आपको लॉगिन करना होगा और अपनी डिटेल्स भरनी होगी
- इसके बाद आप काउंसलिंग राउंड के लिए रजिस्टर करें
- इसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म को भरें और रजिस्ट्रेशन फीस को जमा करें
- भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें