CUET: राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा
CUET-UG एक महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षा है, जिसके माध्यम से केंद्रीय विश्वविद्यालयों सहित अन्य भागीदारी वाले विश्वविद्यालयों में ग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन दिया जाता है। 12वीं कक्षा पास करने वाले छात्र इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही उम्मीदवारों को विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में एडमिशन मिलता है।
CUET UG Registration 2025: आवेदन प्रक्रिया के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स
मोबाइल नंबर: आवेदन प्रक्रिया के दौरान सक्रिय मोबाइल नंबर दर्ज करें। साथ ही, एक बैकअप नंबर (माता-पिता या अभिभावक का) देना उपयोगी रहेगा।फोटोग्राफ: पासपोर्ट साइज फोटो साफ होनी चाहिए और सफेद पृष्ठभूमि में होनी बेहतर रहेगी। (JPEG/JPG, 10–200 KB)
हस्ताक्षर: सफेद कागज पर नीले या काले पेन से किया गया हस्ताक्षर अपलोड करना होगा। (JPEG/JPG, 4–30 KB)
जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो): SC, ST, OBC-NCL या EWS श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवश्यक। (PDF, 50–300 KB)
PwD प्रमाणपत्र (यदि लागू हो): दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य। (PDF, 50–300 KB) यह खबर पढ़ें:- AIIMS NORCET 8: एम्स नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें जरुरी तारीख, योग्यता सहित अन्य जानकारियां
CUET UG Registration: पिछली परीक्षा का विवरण
साल 2024 में CUET-UG परीक्षा का आयोजन 15, 16, 17, 18, 21, 22, 24 और 29 मई को किया गया था। इसके अतिरिक्त, 19 जुलाई 2024 को भी परीक्षा आयोजित की गई थी। उस साल कुल 13,47,820 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 11,13,610 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे।