Bihar Board 12th Admit card: इस तारीख से शुरू होगी प्रैक्टिकल परीक्षा
बिहार बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा की बात करें तो 10 जनवरी 2025 से 20 जनवरी 2025 तक 12वीं कक्षा के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड द्वारा यह भी कहा गया है कि जो छात्र सेंट अप परीक्षा में पास हुए थे, यह एडमिट कार्ड सिर्फ उन परीक्षार्थियों के लिए मान्य होगा। यह एडमिट कार्ड प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए जारी किया गया है। मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अलग से जारी किया जाएगा।
Bihar Board Exam: मुख्य परीक्षा के लिए इस तारीख को जारी होगा एडमिट कार्ड
बिहार बोर्ड मुख्य परीक्षा के लिए 21 जनवरी को वेबसाइट पर एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए जाएगा। बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षा 1 फरवरी से 15 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। इस साल इंटर परीक्षा में लगभग 12 लाख 89 हजार 601 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं। वहीं मैट्रिक परीक्षा की बात करें तो 15 लाख 81 हजार 69 छात्रों ने परीक्षा का फॉर्म भरा था। बिहार बोर्ड दसवीं की परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी।