scriptBihar Home Guard Recruitment 2025: बिहार होमगार्ड भर्ती के ये हैं परीक्षा सेंटर, देखिए पूरी लिस्ट | Examination centers for Bihar Home Guard Recruitment 2025 see full list Bihar Homeguard Vacancy 2025 | Patrika News
शिक्षा

Bihar Home Guard Recruitment 2025: बिहार होमगार्ड भर्ती के ये हैं परीक्षा सेंटर, देखिए पूरी लिस्ट

Bihar Homeguard Vacancy 2025: इस भर्ती के माध्यम से कुल 15,000 पदों पर भर्ती की जानी है। यह भर्ती केवल बिहार के निवासियों के लिए है और जिला स्तर पर आयोजित की जाएगी।

पटनाApr 08, 2025 / 01:16 pm

Rahul Yadav

Bihar Homeguard Vacancy 2025

Bihar Homeguard Vacancy 2025

Bihar Homeguard Vacancy 2025: बिहार में होमगार्ड भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। यह आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च 2025 से शुरू होकर 16 अप्रैल तक चलने वाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.onlinebhg.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 15,000 पदों पर भर्ती की जानी है। यह भर्ती केवल बिहार के निवासियों के लिए है और जिला स्तर पर आयोजित की जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें: Bihar Home Guard Vacancy 2025: बिहार होमगार्ड के लिए ऐसे भर सकते हैं फॉर्म, जान लें स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस

Bihar Homeguard Center List: ये रही परीक्षा सेंटर की लिस्ट

जिलास्थान
पटनाकेंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान, बिहटा
नालंदादीपनगर स्टेडियम एवं जे.पी. कॉलेज, गोलपुर
रोहतासपुलिस केंद्र, डिहरी और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-2, डिहरी
भोजपुरन्यू पुलिस केंद्र, आरा
बक्सरपुलिस लाइन, बक्सर और बी.एम.पी. मैदान, डुमरांव
कैमूर (भभुआ)जगजीवन स्टेडियम, कैमूर
गयामगध विश्वविद्यालय, बोधगया, पुलिस लाइन गया, और बीएमपी-17
जहानाबादपुलिस केंद्र, जहानाबाद
मुजफ्फरपुरएम.आई.टी. मैदान और एल.एस. कॉलेज मैदान
गोपालगंजभी.एम. फिल्ड, गोपालगंज
सिवानराजेंद्र स्टेडियम, सिवान
छपराजयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा
नवादाआई.टी.आई. मैदान, नवादा
औरंगाबादगांधी मैदान, औरंगाबाद
समस्तीपुरपुलिस केंद्र, इंदिरा स्टेडियम, यूआर कॉलेज, एलकेबीडी कॉलेज
मधुबनीहवाई अड्डा मैदान, मधुबनी और आर.एन. कॉलेज मैदान, पंडौल
दरभंगानेहरू स्टेडियम, लहेरियासराय और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-13 का परेड ग्राउंड
वैशालीपुलिस केंद्र, हाजीपुर और राजनारायण कॉलेज, हाजीपुर
मोतिहारीगांधी मैदान, मोतिहारी
बेतियामहाराजा स्टेडियम, बेतिया
शिवहरश्री नवाब उच्चतर विद्यालय, शिवहर
सीतामढ़ीपुलिस केंद्र और हवाई अड्डा मैदान, डुमरा
मधेपुराबी.एन. मंडल स्टेडियम, मधेपुरा
भागलपुरतिलकामांझी विश्वविद्यालय स्टेडियम
सुपौलसुपौल स्टेडियम
सहरसासहरसा स्टेडियम
मुंगेरपोलो मैदान, मुंगेर
लखीसरायगांधी मैदान, लखीसराय
शेखपुराआजाद मैदान, चेवाड़ा
खगड़ियाजन नायक कर्पूरी ठाकुर उच्च विद्यालय, खगड़िया
जमुईश्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम, जमुई
बेगूसरायबीएमपी-8 और पुलिस केंद्र, बेगूसराय
अररियाअररिया कॉलेज, अररिया
किशनगंजशहीद अशफाक उल्लाह खां स्टेडियम
कटिहारराजेंद्र स्टेडियम और बीएमपी-7
बांकापुलिस केंद्र मैदान, बांका
पूर्णियाइंदिरा गांधी स्टेडियम, पूर्णिया

Bihar Home Guard Bharti Documents List: आवश्यक दस्तावेज

आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को नीचे दिए गए डाक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करने होंगे।
1. पासपोर्ट साइज फोटो
2. हस्ताक्षर
3. स्थायी निवास प्रमाण पत्र
4. जन्मतिथि प्रमाण पत्र (मैट्रिक या समकक्ष)
5. इंटरमीडिएट (12वीं) पास का प्रमाण पत्र
6. आरक्षण के लिए आवश्यक प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

Bihar Home Guard Recruitment 2025: एक से अधिक जिले के लिए नहीं कर सकते हैं आवेदन

इस भर्ती के लिए बिहार पुलिस विभाग की ओर से खास दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिसके मुताबिक इस भर्ती में अभ्यर्थी केवल अपने जिले की वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जिले के बाहर के आवेदक का आवेदन स्वीकार नहीं होगा। एक से अधिक जिले के लिए आवेदन करने वालों का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Hindi News / Education News / Bihar Home Guard Recruitment 2025: बिहार होमगार्ड भर्ती के ये हैं परीक्षा सेंटर, देखिए पूरी लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो