NPCIL Vacancy: ये होनी चाहिए योग्यता
NPCIL द्वारा मैकेनिकल, केमिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन और सिविल शाखाओं में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के लिए भर्तियां निकाली गई हैं। इन पदों के लिए आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई/बीटेक/बीएससी (इंजीनियरिंग) या 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड एमटेक डिग्री होनी चाहिए, जिसमें कम से कम 60% अंक प्राप्त किए गए हों। साथ ही उम्मीदवारों के पास GATE-2023, GATE-2024 या GATE-2025 का वैध स्कोर कार्ड होना अनिवार्य है।
NPCIL Recruitment 2025: जान लें अन्य जरुरी जानकारी
आयु सीमा की बात करें तो सामान्य और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र 26 वर्ष तय किया गया है। वहीं ओबीसी वर्ग के लिए 29 वर्ष और एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 31 वर्ष निर्धारित की गई है।
सैलरी की बात करें तो ट्रेनिंग के दौरान चयनित उम्मीदवारों को ₹74,000 प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसके अलावा ₹30,000 रुपये का एकमुश्त पुस्तक भत्ता भी मिलेगा। प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद उम्मीदवारों को साइंटिफिक ऑफिसर/ग्रुप ‘C’ के पद पर नियुक्त किया जाएगा, जहां प्रारंभिक सैलरी ₹56,100 प्रतिमाह होगी। अन्य भत्ते भी देय होंगे।
NPCIL Vacancy 2025: ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन GATE स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग और फिर पर्सनल इंटरव्यू के जरिए होगा। इंटरव्यू में अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को न्यूनतम 70% अंक और आरक्षित वर्ग (ईडब्ल्यूएस/एससी/एसटी/ओबीसी-एनसीएल/पीडब्ल्यूबीडी) के उम्मीदवारों को कम से कम 60% अंक लाने होंगे।
NPCIL: इंटरव्यू से जुड़ी जानकारी
संभावित इंटरव्यू तिथियां: 9 जून से 21 जून 2025 तक
साक्षात्कार स्थान:
अणुशक्तिनगर, मुंबई (महाराष्ट्र)
नरोरा परमाणु ऊर्जा स्टेशन (उत्तर प्रदेश)
मद्रास परमाणु ऊर्जा स्टेशन (तमिलनाडु)
कैगा जनरेटिंग स्टेशन (कर्नाटक) यह खबर भी पढ़ें:- Bihar Home Guard Vacancy 2025: बिहार होमगार्ड फिजिकल टेस्ट में साथ ले जाने होंगे ये सभी डाक्यूमेंट्स, देख लें पूरी लिस्ट