scriptPahalgam Terrorist Attack: ऐसी सोच रखने वाले लोग…किसान नेता नरेश टिकैत पर भड़के मंत्री प्रवेश वर्मा | Delhi Minister Pravesh Verma reaction on farmer leader Naresh Tikait statement breaking Indus Water Treaty after Pahalgam terrorist attack | Patrika News
नई दिल्ली

Pahalgam Terrorist Attack: ऐसी सोच रखने वाले लोग…किसान नेता नरेश टिकैत पर भड़के मंत्री प्रवेश वर्मा

Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार के पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि तोड़ने वाली घोषणा पर किसान नेता नरेश टिकैत की प्रतिक्रिया आई है। इसपर दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने पलटवार किया है।

नई दिल्लीApr 28, 2025 / 05:55 pm

Vishnu Bajpai

Pahalgam Terrorist Attack: ऐसी सोच रखने वाले लोग…किसान नेता नरेश टिकैत पर भड़के मंत्री प्रवेश वर्मा

Pahalgam Terrorist Attack: ऐसी सोच रखने वाले लोग…किसान नेता नरेश टिकैत पर भड़के मंत्री प्रवेश वर्मा

Pahalgam Terrorist Attack: दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री प्रवेश वर्मा ने किसान नेता नरेश टिकैत और उनके भाई राकेश टिकैत पर तीखा हमला बोला है। प्रवेश वर्मा ने जल सिंधु समझौते पर भारत सरकार के फैसले को गलत ठहराने पर दोनों भाइयों को पाकिस्तान समर्थक करार देते हुए पाकिस्तान चले जाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि कोई भी सच्चा किसान ऐसा बयान नहीं दे सकता जो देश के हितों के खिलाफ हो।
प्रवेश वर्मा की यह प्रतिक्रिया नरेश टिकैत के उस बयान पर आई है। जिसमें टिकैत ने जल सिंधु समझौते पर रोक लगाने के केंद्र सरकार के निर्णय को गलत बताया था। एक वायरल वीडियो में सिंधु जल संधि तोड़ने वाले फैसले पर नरेश टिकैत कहते नजर आ रहे हैं, “यह गलत निर्णय है। जो समझौता हुआ है, वह लागू रहना चाहिए। हम इसके पक्ष में नहीं हैं। हम किसान हैं और किसानों के लिए कहीं से भी पानी आना जरूरी है। पानी के बिना सब बेकार हो जाएगा।”

दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने क्या कहा?

किसान नेता नरेश टिकैत के बयान पर दिल्ली की रेखा सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा “मेरा टिकैत साहब और ऐसी सोच रखने वाले देश में जो भी लोग हैं। उन्हें कहना है कि ये समय राजनीति करने का नहीं है। बहुत ही घटिया सोच के साथ आपने ये बयान दिया है। हमारे देश के वो परिवार, जिन्होंने अपने बच्चों को और अपने पारिवारिक सदस्यों को खोया है। हम सब उनके साथ खड़े हैं। देश का जो किसान है वो ऐसी परिस्थिति में अपनी खेती और रोटी भी छोड़ सकता है। कोई भी सच्चा किसान ऐसा बयान नहीं देगा। जो आपने दिया है।”
प्रवेश वर्मा ने आगे कहा “पूरा देश उन परिवारों के साथ खड़ा है जिन्होंने आतंकी हमलों में अपने अपनों को खोया है। लेकिन नरेश टिकैत जैसे लोग देशभक्ति और किसानों के नाम पर झूठी राजनीति कर, आतंकियों का साथ देने वाले पाकिस्तान के साथ खड़े हैं। अगर टिकैत भाइयों को पाकिस्तान से इतनी हमदर्दी है तो उन्हें वहीं चले जाना चाहिए। जो थोड़े बहुत किसान उनके समर्थन में खड़े हैं, उन्हें भी सोचना चाहिए कि कहीं वे अनजाने में देशविरोधी मानसिकता का समर्थन तो नहीं कर रहे।”
यह भी पढ़ें

पहलगाम हमले को लेकर कांग्रेस नेता के बयान पर मचा बवाल, प्रवेश वर्मा बोले- देश इसका मुंहतोड़ जवाब देगा

विवाद के बीच नरेश टिकैत की सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग

मंत्री प्रवेश वर्मा का बयान सामने आने के बाद किसान नेता नरेश टिकैत ने अपने बयान से यू-टर्न ले लिया है। पाकिस्तान को लेकर उठे विवाद के बीच किसान नेता नरेश टिकैत ने सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “हम पूरी तरह से आतंकवाद के खिलाफ हैं। पूरा देश ठोस कार्रवाई की अपेक्षा कर रहा है। हम अपने ऐतिहासिक मूल्यों को कलंकित नहीं करना चाहते। पहले भी आतंकवाद के विरोधी थे और आगे भी रहेंगे। सरकार के पास सभी आवश्यक संसाधन हैं, उन्हें ऐसी कार्रवाई करनी चाहिए जिससे हर भारतीय नागरिक को गर्व हो।”

पहलगाम हमले पर राकेश टिकैत का बयान वायरल

पहलगाम हमले के संदर्भ में किसान नेता राकेश टिकैत का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में टिकैत कहते नजर आ रहे हैं, “जब हमारे गांव में कोई हत्या होती है तो पुलिस सबसे पहले उन्हीं लोगों को पकड़ती है, जिन्हें उस हत्या से लाभ मिला हो। इसी तर्ज पर देश को भी सोचना चाहिए कि इस घटना से किसे फायदा हो रहा है। चोर तो आपके बीच में ही है। इस हमले से किसे लाभ और किसे नुकसान होगा, इस पर गौर करना जरूरी है।”

Hindi News / New Delhi / Pahalgam Terrorist Attack: ऐसी सोच रखने वाले लोग…किसान नेता नरेश टिकैत पर भड़के मंत्री प्रवेश वर्मा

ट्रेंडिंग वीडियो