scriptयुवाओं के लिए Patrika समूह के साथ काम करने का शानदार मौका, पत्रिका न्यूजटेक लैब 2025 के लिए मांगे गए आवेदन | Great opportunity for youth to work with Patrika Group applications for Patrika NewsTech Lab 2025 patrika.com | Patrika News
शिक्षा

युवाओं के लिए Patrika समूह के साथ काम करने का शानदार मौका, पत्रिका न्यूजटेक लैब 2025 के लिए मांगे गए आवेदन

Patrika NewsTech Lab 2025: प्रशिक्षण के दौरान अभ्यर्थियों को मीडिया के पारंपरिक और डिजिटल दोनों स्वरूपों की गहन जानकारी दी जाएगी। कोर्स में शामिल विषयों में न्यूज रिपोर्टिंग, स्टोरी टेलिंग, डेटा आधारित रिपोर्टिंग, स्टिंग ऑपरेशन, वीडियो एडिटिंग, वॉइस ओवर…

जयपुरMay 06, 2025 / 10:40 am

Anurag Animesh

Patrika

Patrika

Patrika NewsTech Lab: यदि आप मीडिया में भविष्य बनाना चाहते हैं, तो पत्रिका समूह आपके लिए एक शानदार मौका लेकर आया है। ‘पत्रिका न्यूजटेक लैब’ कार्यक्रम के माध्यम से योग्य और उत्साही युवाओं को मीडिया की आधुनिक विधाओं में ट्रेन किया जाएगा। इस दो वर्षीय ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है, जिसकी अंतिम तिथि 10 मई 2025 तय की गई है। चयन प्रक्रिया में सबसे पहले आवेदन पत्रों की जांच होगी। इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को राजस्थान के विभिन्न संस्करण कार्यालयों में आयोजित एक लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा।

संबंधित खबरें

Patrika NewsTech Lab: क्या होनी चाहिए योग्यता


इस कार्यक्रम के लिए वे सभी उम्मीदवार योग्य हैं, जिन्होंने किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की हो, हिंदी भाषा पर अच्छी पकड़ हो और अंग्रेजी की सामान्य समझ रखते हों। 26 वर्ष अधिकतम आयु सीमा निर्धारित की गई है।

Patrika: मिलेगी इन कोर्सों की ट्रेनिंग


प्रशिक्षण के दौरान अभ्यर्थियों को मीडिया के पारंपरिक और डिजिटल दोनों स्वरूपों की गहन जानकारी दी जाएगी। कोर्स में शामिल विषयों में न्यूज रिपोर्टिंग, स्टोरी टेलिंग, डेटा आधारित रिपोर्टिंग, स्टिंग ऑपरेशन, वीडियो एडिटिंग, वॉइस ओवर, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO), सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO), स्क्रिप्ट लेखन, ऑडियंस एंगेजमेंट, ग्राफिक डिजाइनिंग और एनिमेशन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल हैं।
आवेदन करने के लिए क्लिक करें

इस क्यूआर कोड को स्कैन करने भी कर सकते है अप्लाई

patrika

इतनी मिलेगी सैलरी


इस ट्रेनिंग का खास पहलू यह है कि इसमें थ्योरी के बजाय प्रैक्टिकल नॉलेज पर अधिक जोर दिया जाएगा। प्रतिभागियों को मीडिया इंडस्ट्री के अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन मिलेगा और उन्हें 18,000 से 20,000 रुपये प्रति माह मानदेय भी दिया जाएगा।

Hindi News / Education News / युवाओं के लिए Patrika समूह के साथ काम करने का शानदार मौका, पत्रिका न्यूजटेक लैब 2025 के लिए मांगे गए आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो