scriptIGNOU Admission: इग्नू ने जुलाई सेशन के सभी कोर्सों के लिए री-रजिस्ट्रेशन पोर्टल को किया ओपन | IGNOU Admission IGNOU opens re-registration portal for all courses of July session ignou.samarth.edu.in | Patrika News
शिक्षा

IGNOU Admission: इग्नू ने जुलाई सेशन के सभी कोर्सों के लिए री-रजिस्ट्रेशन पोर्टल को किया ओपन

IGNOU: अगर कोई उम्मीदवार अपनी आवेदन को रद्द करना चाहता है, तो वह पोर्टल के माध्यम से ऐसा कर सकता है। ध्यान रखें, ईमेल या iGRAM के जरिए आवेदन रद्द करने का रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं किया जाएगा।

भारतMay 15, 2025 / 01:37 pm

Anurag Animesh

IGNOU Admission

IGNOU

IGNOU में एडमिशन लेने के इच्छुक युवाओं के लिए जानकारी सामने आई है। Indira Gandhi National Open University (IGNOU) ने जुलाई 2025 शैक्षणिक सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन पोर्टल खोल दिया है। यह प्रक्रिया ODL (Open and Distance Learning और ऑनलाइन प्रोग्राम्स के लिए लागू है। इच्छुक छात्र 30 जून 2025 तक IGNOU की वेबसाइट पर जाकर री-रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। री-रजिस्ट्रेशन के लिए छात्रों को विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट ignou.samarth.edu.in पर जाना होगा और लॉगिन करके आवेदन करना होगा।
यह खबर भी पढ़ें:- PGIMER: PGI चंडीगढ़ में रेजिडेंट डॉक्टरों के 73 पदों पर होगी बहाली, बस वित्त मंत्रालय से मंजूरी मिलना बाकी

IGNOU Admission: ऐसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट ignou.samarth.edu.in पर जाना होगा।
इसके बाद अपना एनरोलमेंट नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
लॉगिन के बाद डैशबोर्ड खुलेगा, जहां री-रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन मिलेगा।
कोर्स का चयन करें और भुगतान प्रक्रिया पूरी करें।
आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए संभाल कर रखें।

सीधे इस लिंक से भी कर सकते हैं आवेदन- IGNOU Admission

IGNOU: आवेदन रद्द करने का विकल्प भी उपलब्ध


अगर कोई उम्मीदवार अपनी आवेदन को रद्द करना चाहता है, तो वह पोर्टल के माध्यम से ऐसा कर सकता है। ध्यान रखें, ईमेल या iGRAM के जरिए आवेदन रद्द करने का रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं किया जाएगा। एक बार आवेदन रद्द हो जाने पर उसे दोबारा चालू नहीं किया जा सकता। रिफंड से जुड़ी प्रक्रिया विश्वविद्यालय की नीति के अनुसार ही होगी।
यह खबर भी पढ़ें:- Bihar STET 2025: जल्द जारी हो सकता है STET परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन, राज्य में चौथी बार होगा आयोजन

IGNOU की दो प्रवेश सत्र प्रणाली


अन्य विश्वविद्यालयों की तरह जो सिर्फ एक बार ही एडमिशन का ऑप्शन देती है, जबकि IGNOU साल में दो बार (जनवरी और जुलाई) में एडमिशन देता है। उदाहरण के लिए, 2023-24 का एडमिशन जुलाई 2021 और जनवरी 2022 दोनों को कवर करता है। इसी तरह, परीक्षा भी साल में दो बार—जून और दिसंबर में आयोजित होती है। विश्वविद्यालय के अनुसार, हर परीक्षा में लगभग 8 लाख छात्र हिस्सा लेते हैं और परीक्षा देशभर के 800 से ज्यादा केंद्रों के साथ-साथ विदेशी केंद्रों पर भी आयोजित की जाती है।

Hindi News / Education News / IGNOU Admission: इग्नू ने जुलाई सेशन के सभी कोर्सों के लिए री-रजिस्ट्रेशन पोर्टल को किया ओपन

ट्रेंडिंग वीडियो