India Pakistan Tension: पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने सीजफायर को लेकर बड़ा बयान दिया है। विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर 18 मई तक ही है। न्यूज एजेंसी AFP ने इसे रिपोर्ट किया है। वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार के इस बयान के बाद नई चर्चाएं तेज हो गई है। क्या 18 मई के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच फिर से सैन्य संघर्ष शुरू हो जाएगा?
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा कि 14 मई को दोनों देशों के सैन्य अभियानों के महानिदेशक (DGMO) के बीच हॉटलाइन संपर्क के दौरान यह फैसला लिया गया। बता दें कि दोनों देशों के बीच डीजीएमओ स्तर की बातचीत पर सीजफायर पर सहमति बनी थी।
सेनाओं ने विश्वास के उपाय जारी रखने का लिया निर्णय
दरअसल, भारत और पाकिस्तान की सेनाओं ने सीमा पर तनाव कम करने के लिए परस्पर विश्वास के उपाय जारी रखने का निर्णय लिया है। सेना ने गुरुवार देर शाम बताया कि दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों के बीच 10 मई को बनी सहमति और समझ को आगे बढ़ाने के लिए सीमा पर परस्पर विश्वास बढ़ाने के उपाय जारी रखने का निर्णय लिया गया है। हालांकि सेना ने यह स्पष्ट नहीं किया कि आज का यह निर्णय दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों की बातचीत के दौरान लिया गया या नहीं।
आतंकवाद और PoK पर होगी बात
बता दें कि भारत ने पाकिस्तान के साथ वार्ता को लेकर शर्तें तय कर दी है। भारत ने साफ कह दिया है कि पाकिस्तान से यदि बात होगी तो सिर्फ आतंकवाद और PoK को लेकर होगी। सिंधु जल संधि स्थगित रहेगा। सिंधु जल संधि को लेकर पाकिस्तान की हालत खराब है। दरअसल, इससे पहले भी पाकिस्तान ने इस पर पुनर्विचार करने के लिए कहा था।
पहलगाम हमले का लिया बदला
बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। वहीं हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कई सख्त कदम उठाए। भारत ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इसमें 100 से अधिक आतंकी मारे गए। वहीं पाकिस्तान ने भी जवाबी कार्रवाई करने की कोशिश की, लेकिन भारत ने पाकिस्तान के हमलों को नाकाम कर दिया।