जुलाई तक चलेगा प्लेसमेंट (IIT BHU Placement)
IIT BHU में एक दिसंबर से कैंपस प्लेसमेंट की शुरुआत हुई थी और ये प्लेसमेंट जुलाई महीने तक चलेगा। पहले चरण का प्लेसमेंट दिसंबर तक चला। वहीं दूसरे चरण का प्लेसमेंट 12 जनवरी से शुरू हुआ।
इस बार बीएचयू के प्लेसमेंट में 12 से ज्यादा छात्रों को बहुराष्ट्रीय कंपनियों से करोड़ों के पैकेज मिले हैं। अब तक के ऑफर में अधिकतम पैकेज 2.20 करोड़ का रहा। वहीं अब तक 250 से ज्यादा राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट के लिए आ चुकी हैं। वहीं कुछ कंपनी ऑनलाइन इंटरव्यू के बेसिस पर भी चयन करेगी।
445 छात्रों को मिला पेड इंटर्नशिप (Paid Internship In BHU Placement)
आईआईटी बीएचयू ने सिर्फ फूल टाइम नौकरी के ऑफर ही नहीं दिए बल्कि पेड इंटर्नशिप का भी मौका दिया। अब तक 445 छात्रों को पेड इंटर्नशिप का ऑफर मिल चुका है। इस बार पेड इंटर्नशिप के लिए उच्चतम स्टाइपेंड पांच लाख रुपये प्रति माह है, जो अब तक मिले स्टाइपेंड में सबसे ज्यादा है।
आईआईटी बीएचयू की रैंकिंग (IIT BHU Ranking)
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में IIT BHU ने 531वां स्थान हासिल किया। वहीं NIRF Ranking 2024 की बात करें तो आईआईटी बीएचयू ने 10वां (66.69 स्कोर) स्थान हासिल किया था। इससे पिछले वर्ष BHU को NIRF रैंकिंग में 15वां स्थान मिला था।