आईआईटी बॉम्बे में उपलब्ध डिग्री कोर्सेज (IIT Bombay Degree Courses)
-पीएचडी -एमटेक -कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में अनुसंधान द्वारा एमएस -डेटा विज्ञान और कृत्रिम बुद्धिमत्ता में अनुसंधान द्वारा एमएस (सीएमआईएनडी में) -हेल्थकेयर सूचना विज्ञान में अनुसंधान द्वारा एमएस -दोहरी डिग्री: एमटेक + पीएचडी -सार्वजनिक नीति में मास्टर (एमपीपी) -दोहरी डिग्री: दर्शनशास्त्र में एमए + पीएचडी (मानविकी और सामाजिक विज्ञान विभाग) -विकास अभ्यास में मास्टर (एमडीपी)
-अनुसंधान द्वारा कला में मास्टर (अनुसंधान में एमए)
कब होगी परीक्षा
आईआईटी बॉम्बे इन कोर्से में दाखिले के लिए 6 मई तो एंट्रेस एग्जाम का आयोजन करेगा। लिखित परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में होगा। लिखित परीक्षा में चुने गए कैंडिडेट्स साक्षात्कार के लिए अगले दिन यानी कि 7 मई को बुलाए जाएंगे। सेशन की शुरुआत जुलाई 2025 में होगी। एडमिशन गेट स्कोर के आधार पर होगा। पात्रता संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
यहां देखें आईआईटी बॉम्बे की रैंकिंग
छात्रों की पहली पसंद आईआईटी बॉम्बे की रैंकिंग की बात करें तो एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 के अनुसार आईआईटी बॉम्बे को शानदार रैंक प्राप्त हुआ है। टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट में इसे रैंक 3 मिला है। लगातार पिछले कई सालों से ये कॉलेज देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट में शामिल है। ये कॉलेज इंजीनियरिंग या तकनीक की पढ़ाई करने वाले छात्रों की पहली पसंद है।