क्या है ये डुअल कोर्स
आईआईटी कानपुर ने बीटेक और एमबीए के कॉबिनेशन वाला डुअल डिग्री कोर्स शुरू किया है। इस कोर्स की शुरुआत 2025-26 से हुई है। जहां नॉर्मल बीटेक 4 सालों को हाता है। वहां डुअल डिग्री वाला ये कोर्स पांच सालों का कोर्स होगा। 2025-26 में पहली बार बीटेक-एमबीए डुअल कोर्से में छात्रों को दाखिला मिलेगा।
कैसे मिलेगा दाखिला
IIT Kanpur का ये डुअल डिग्री (Dual Degree Course) शैक्षणिक सत्र 2025-26 से शुरू हो रहा है। हालांकि, अभी ये तय नहीं हुआ कि इस कोर्स के लिए कितनी सीटें रखी जाएंगी। पांच वर्षीय इस कोर्स में दाखिला JEE Advanced परीक्षा के आधार पर मिलेगा।
आईआईटी कानपुर कर रहा है जेईई परीक्षा का आयोजन
देश के 23 IIT कॉलेज में एडमिशन के लिए हर साल जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन किया जाता है। यह एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। इस बार JEE Advanced 2025 परीक्षा का आयोजन IIT Kanpur की ओर से किया जा रहा है।
आईआईटी कानपुर ने जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक नया पोर्टल खोला है। ये पोर्टल ऐसे कैंडिडेट्स के लिए है, जिन्हें रजिस्ट्रेशन करते हुए किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन 18 मई को आयोजित की जाएगी।