scriptपैरामिलिट्री फोर्स में 1 लाख से ज्यादा पद खाली, जल्द आएंगी भर्तियां, राज्यसभा में बोले मंत्री | Paramilitary Forces Recruitment 2025 Over 1 Lakh Vacancies to Be Filled Soon Says Nityanand Rai in Rajya Sabha | Patrika News
शिक्षा

पैरामिलिट्री फोर्स में 1 लाख से ज्यादा पद खाली, जल्द आएंगी भर्तियां, राज्यसभा में बोले मंत्री

Paramilitary Forces Recruitment 2025: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में बताया कि अर्धसैनिक बलों में 1 लाख से अधिक पद खाली हैं और इन्हें जल्द भरा जाएगा। जानें भर्ती प्रक्रिया और रिक्तियों का पूरा विवरण।

भारतJul 23, 2025 / 06:02 pm

Rahul Yadav

Paramilitary Forces Recruitment 2025

Paramilitary Forces Recruitment 2025 (Image: Gemini)

Paramilitary Forces Recruitment 2025: देश की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाने वाली अर्धसैनिक बलों (पैरामिलिट्री फोर्स) में इस समय 1 लाख से अधिक पद खाली हैं। इसको लेकर केंद्र सरकार ने भर्ती प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को राज्यसभा में यह जानकारी दी है।

लगातार खाली हो रहे हैं पद, भर्ती प्रक्रिया चालू

मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि 1,09,868 पद अभी भी खाली हैं जिनमें गजेटेड अधिकारी और अन्य रैंक शामिल हैं। उन्होंने कहा, “भर्ती एक सतत प्रक्रिया है। मंत्रालय लगातार कोशिश कर रहा है कि सभी खाली पदों को जल्द से जल्द भरा जाए।” उन्होंने यह भी बताया कि इनमें से 72,769 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है।

कौन-कौन सी फोर्स में कितनी कमी है?

जनवरी 2025 तक गृह मंत्रालय से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, अर्धसैनिक बलों (पैरामिलिट्री फोर्सेस) में कई पद खाली हैं। हर बल में तय संख्या के मुकाबले कम जवान और अफसर काम कर रहे हैं जिससे बड़ी संख्या में भर्तियों की जरूरत है।
बल का नामस्वीकृत पदमौजूदा बलखाली पद
CRPF3,30,9832,96,11434,869
BSF2,72,4472,57,98014,467
CISF1,93,9701,50,72043,250
ITBP1,03,62288,58715,035
SSB1,00,54892,6897,859
Assam Rifles65,54061,7493,791
यह आंकड़े गृह मंत्रालय से 1 जनवरी 2025 तक एकत्र किए गए डेटा पर आधारित हैं।

भर्ती के लिए उठाए गए कदम

मंत्री ने बताया कि सरकार ने सभी संबंधित फोर्सेज को निर्देश दिए हैं कि नॉन-जनरल ड्यूटी कैडर में भी समय-सीमा में भर्ती की जाए। इसके लिए कुछ ठोस कदम भी उठाए गए हैं।
  • SSC और UPSC के जरिए समय-समय पर भर्ती।
  • DPC (विभागीय पदोन्नति समिति) की बैठकें नियमित कराई जा रही हैं।
  • मेडिकल जांच की प्रक्रिया तेज की गई है।
  • GD पदों के लिए कटऑफ मार्क्स में छूट दी गई है ताकि ज्यादा अभ्यर्थी चुने जा सकें।
  • कॉन्स्टेबल, सब-इंस्पेक्टर और असिस्टेंट कमांडेंट की भर्ती के लिए एक नोडल फोर्स नामित की गई है।

कब तक पूरी होंगी भर्तियां?

सरकार ने कोई सटीक तारीख नहीं दी है लेकिन मंत्री ने यह साफ किया कि भर्ती प्रक्रिया प्राथमिकता के आधार पर चल रही है और सभी बलों को निर्देश दिए जा चुके हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आने वाले 6 से 12 महीनों में बड़ी संख्या में भर्तियां पूरी कर ली जाएंगी।
ऐसे में, जो युवा सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं खासकर सुरक्षा बलों में सेवा देना चाहते हैं उनके लिए यह एक बड़ा मौका हो सकता है। आने वाले महीनों में SSC और UPSC के माध्यम से इन पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी होने की संभावना है।

Hindi News / Education News / पैरामिलिट्री फोर्स में 1 लाख से ज्यादा पद खाली, जल्द आएंगी भर्तियां, राज्यसभा में बोले मंत्री

ट्रेंडिंग वीडियो