scriptYouTube से तीन साल में भारतीयों ने कमाए 21000 करोड़ रुपये, जानिए कैसे बनता है यूट्यूब से पैसा | Indians earned 21000 crore rupees from YouTube in three years know how money is made from YouTube | Patrika News
शिक्षा

YouTube से तीन साल में भारतीयों ने कमाए 21000 करोड़ रुपये, जानिए कैसे बनता है यूट्यूब से पैसा

YouTube: पैसे अकाउंट में आने के कुछ जरुरी नियम है। जैसे $10 कमाते ही आपको एक PIN Verification के लिए डाक द्वारा कोड भेजा जाता है। इसके बाद जब आपकी कमाई $100 पार कर जाती है, तो वह आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाती है।

भारतMay 02, 2025 / 04:49 pm

Anurag Animesh

how money is made from YouTube

How money is made from YouTube

YouTube: भारतीय कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक बड़ी और अच्छी खबर सामने आई है। YouTube इंडिया के सीईओ नील मोहन ने हाल ही में बताया कि पिछले तीन सालों में YouTube ने भारत में मौजूद कंटेंट क्रिएटर्स को कुल 21,000 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। यह जानकारी उन्होंने मुंबई में आयोजित World Audio Visual and Entertainment Summit (WAVES) के दौरान साझा की।उन्होंने आगे बताया कि भारत में YouTube की लोकप्रियता बेहद ततेजी से बढ़ रही है। बीते एक साल के दौरान भारतीय यूट्यूब चैनलों पर कुल 100 मिलियन (यानी 10 करोड़) वीडियो अपलोड किए गए हैं। इनमें से 15,000 से अधिक क्रिएटर्स ऐसे हैं जिनके सब्सक्राइबर्स की संख्या 10 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है।

संबंधित खबरें

भारत में YouTube की भविष्य की रणनीति

भारत की क्रिएटर इकोनॉमी को और अधिक मजबूत करने के लिए YouTube ने आने वाले दो वर्षों में 850 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। यह निवेश खासतौर पर भारतीय कंटेंट क्रिएटर्स को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने और उनके कंटेंट को अंतरराष्ट्रीय दर्शकों तक पहुंचाने के मकसद से किया जाएगा। YouTube द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारतीय वीडियो कंटेंट को विदेशों में 45 अरब घंटे से अधिक देखा गया है। यह इस बात का संकेत है कि भारत अब सिर्फ फिल्म और संगीत का केंद्र नहीं रहा, बल्कि वह एक उभरती हुई ‘Creator Nation’ बन चुका है।

यूट्यूब से पैसा कैसे बना सकते हैं?

आज के डिजिटल युग में YouTube न केवल एक मनोरंजन का माध्यम है, बल्कि लाखों लोगों के लिए कमाई का एक मजबूत जरिया भी बन चुका है। अगर आप भी अपना YouTube चैनल शुरू करना चाहते हैं और उससे पैसे कमाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। यहां हम विस्तार से बताएंगे कि YouTube से पैसे कैसे कमाए जाते हैं।
YouTube चैनल कैसे बनाएं?

YouTube चैनल बनाने के लिए एक Google अकाउंट बनाएं।
YouTube पर जाएं और अपने Gmail से साइन इन करें।
उसके बाद प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करके और “Your Channel” का ऑप्शन चुनें।
अपना चैनल नाम सेट करें और प्रोफाइल कस्टमाइज़ करें।
वीडियो अपलोड करने के लिए “Create” बटन पर क्लिक करें।
उसके बाद आप तैयार वीडियो को YouTube पर डाल सकते हैं।
YouTube Partner Program (YPP) से पैसे कैसे कमाएं?

YouTube पर कमाई शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको YouTube Partner Program में शामिल होना होगा। YouTube Partner Program एक टूल है, जिसके माध्यम से यूट्यूब को monetize किया जा सकता है।
YPP में शामिल होने के लिए जरुरी क्राइटेरिया

ऐसा नहीं है कि यूट्यूब पर पहले ही वीडियो से पैसा आने लगता है। चैनल को monetize होने और कमाई शुरू करने के लिए कुछ जरुरी क्राइटेरिया है, जिसे क्रिएटर या यूट्यूब चैनल को पूरा करना होता है। जिसके बाद किसी चैनल की कमाई शुरू होती है।
चैनल के 1,000 सब्सक्राइबर्स पूरे होने चाहिए।
साथ ही पिछले 12 महीनों में 4,000 घंटे की वॉच टाइम या 10 मिलियन शॉर्ट्स व्यूज़ (90 दिनों में) होने चाहिए।
साथ ही चैनल को YouTube की सभी नीतियों और गाइडलाइनों का पालन करना होगा।
यूट्यूब चैनल के पास एक लिंक्ड AdSense अकाउंट होना चाहिए।

कमाई के स्रोत

  1. Ads Revenue (विज्ञापन से कमाई)
जब आपके वीडियो पर विज्ञापन चलते हैं, तो आपको हर 1,000 व्यूज़ पर एक निश्चित रकम मिलती है। इसे CPM (Cost per thousand impressions) कहते हैं। ये पहला और बेसिक जरिया है, किसी भी चैनल के लिए पैसे कमाने का।
  1. Channel Memberships

    Channel Memberships के माध्यम से भी पैसे बनाएं जा सकते हैं। आप अपने दर्शकों को सब्सक्रिप्शन बेस्ड एक्सक्लूसिव कंटेंट दे सकते हैं। एक्सक्लूसिव कंटेंट मतलब जो कंटेंट सिर्फ आपके चैनल के पास हो साथ ही यूनिक भी हो, ताकि उसे देखने के लिए लोग पैसे दे सकें। यह फीचर 1,000+ सब्सक्राइबर और कुछ अन्य शर्तें पूरी करने के बाद मिलता है।
  2. Super Chat और Super Stickers
लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान दर्शक आपको पैसे देकर अपना मैसेज हाईलाइट कर सकते हैं। यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर को इससे भी पैसे मिलते हैं।
  1. YouTube Shopping

    आप अपने प्रोडक्ट्स YouTube पर सीधे बेच सकते हैं, अगर आपका चैनल eligible है। किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट आप चैनल के जरिए बेच सकते हैं। इससे भी अच्छी कमाई होती है।
  2. YouTube Shorts Fund / Bonus Program
अगर आप शॉर्ट्स (60 सेकंड्स के छोटे वीडियो) बनाते हैं, तो YouTube Shorts Fund के जरिए आपको बोनस मिल सकता है। इसके लिए भी कुछ न्यूनतम व्यूज़ की शर्तें होती हैं।
6.Affiliate Marketing से कमाई

Amazon, Flipkart, या अन्य वेबसाइट्स के प्रोडक्ट्स को अपने वीडियो में प्रमोट करके भी पैसे कमाएं जा सकते हैं। इसे अपने डिस्क्रिप्शन में Affiliate लिंक जोड़ें।
इससे जब कोई उस लिंक से खरीदारी करता है, तो चैनल को कमीशन मिलता है।
7. Brand Sponsorships (ब्रांड के साथ साझेदारी)

जब आपके पास अच्छा सब्सक्राइबर बेस और व्यूज़ होंगे, तो कंपनियां आपको अपने प्रोडक्ट प्रमोट करने के लिए स्पॉन्सरशिप देंगी। यह सबसे ज्यादा कमाई देने वाला तरीका है। उनके प्रोडक्ट आप सीधे अपने वीडियो में दिखा सकते हैं।
8. YouTube से कमाई ट्रैक कैसे करें?

चैनल की कमाई, YouTube Studio > Analytics > Revenue सेक्शन में जाकर देखा जा सकता है।

अनुमानित कमाई
CPM (Cost Per 1000 Impressions)
टॉप वीडियोज जो सबसे ज्यादा कमाई कर रहे हैं।
9. AdSense से पेमेंट कैसे आता है?

पैसे अकाउंट में आने के कुछ जरुरी नियम है। जैसे $10 कमाते ही आपको एक PIN Verification के लिए डाक द्वारा कोड भेजा जाता है। इसके बाद जब आपकी कमाई $100 पार कर जाती है, तो वह आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाती है। जिसके बाद हर महीने आपने अकाउंट में पैसा आ जाता है।

बेहतर वीडियो और ज्यादा कमाई के कुछ महत्वपूर्ण सुझाव

नियमित और उच्च गुणवत्ता वाला कंटेंट डालें
थंबनेल और टाइटल आकर्षक बनाएं
SEO (Search Engine Optimization) का इस्तेमाल करें
Viewers से इंटरैक्ट करें – कमेंट का जवाब दें
ट्रेंडिंग टॉपिक को कवर करें
copyright free संगीत, वीडियो और इमेज का इस्तेमाल करें

Hindi News / Education News / YouTube से तीन साल में भारतीयों ने कमाए 21000 करोड़ रुपये, जानिए कैसे बनता है यूट्यूब से पैसा

ट्रेंडिंग वीडियो