scriptISRO में इंजिनियर के पदों के लिए होनी है भर्ती, गेट स्कोर की मदद से कर पाएंगे अप्लाई | ISRO is to recruit for the posts of Engineer apply with the help of GATE score isro careers | Patrika News
शिक्षा

ISRO में इंजिनियर के पदों के लिए होनी है भर्ती, गेट स्कोर की मदद से कर पाएंगे अप्लाई

ISRO: उम्मीदवार के पास इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, मैकेनिकल या कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में न्यूनतम 65% अंकों के साथ BE/B.Tech की डिग्री होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, GATE का वैध स्कोर भी आवश्यक है।

भारतMay 16, 2025 / 04:14 pm

Anurag Animesh

ISRO

ISRO

ISRO: Indian Space Research Organization (ISRO) ने साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘SC’ ग्रेड के अंतर्गत कुल 33 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। ये नियुक्तियां फिलहाल अस्थायी तौर पर की जाएंगी, जिनके लिए चयनित उम्मीदवारों को श्रीहरिकोटा, तिरुवनंतपुरम, अहमदाबाद जैसे केंद्रों पर तैनात किया जा सकता है। योग्य अभ्यर्थी ISRO की आधिकारिक वेबसाइट https://www.isro.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 मई 2025 है। शुल्क भुगतान के लिए 21 मई 2025 तक का समय दिया गया है। जिन अभ्यर्थियों ने हाल ही में GATE परीक्षा (2024 या 2025) दी है, वे भी पात्र हैं।

संबंधित खबरें

यह खबर भी पढ़ें:- IGNOU Admission: इग्नू ने जुलाई सेशन के सभी कोर्सों के लिए री-रजिस्ट्रेशन पोर्टल को किया ओपन

ISRO Vacancy: ये होनी चाहिए योग्यता


उम्मीदवार के पास इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, मैकेनिकल या कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में न्यूनतम 65% अंकों के साथ BE/B.Tech की डिग्री होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, GATE का वैध स्कोर भी आवश्यक है। चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह ₹56,100 का वेतन दिया जाएगा।

ISRO Jobs: आयु सीमा और आवेदन शुल्क


इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 19 मई 2025 तक 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC) को सरकार के नियमानुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी। आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रूपये निर्धारित है। जबकि SC/ST, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को शुल्क से छूट दी गई है। शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम (डेबिट/क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या UPI) से किया जा सकता है।
यह खबर भी पढ़ें:- BSSC Laboratory Assistant Recruitment: बिहार में 12वीं पास के लिए प्रयोगशाला सहायक के 143 पदों पर निकली भर्ती, जानें सभी जरुरी डिटेल्स

ISRO: चयन प्रक्रिया


अभ्यर्थियों का चयन GATE 2024 या 2025 के वैध स्कोर तथा इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। लिखित परीक्षा की आवश्यकता स्थिति अनुसार हो सकती है।

Hindi News / Education News / ISRO में इंजिनियर के पदों के लिए होनी है भर्ती, गेट स्कोर की मदद से कर पाएंगे अप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो