scriptJEE Main 2025: Mahakumbh के कारण प्रयागराज का सेंटर बदला, अब यहां होंगे 28-30 तक के पेपर, देखें | JEE Main 2025 prayagraj exam centre shifted to varanasi due to mahakumbh | Patrika News
शिक्षा

JEE Main 2025: Mahakumbh के कारण प्रयागराज का सेंटर बदला, अब यहां होंगे 28-30 तक के पेपर, देखें

JEE Main 2025 Exam Centre Shifted to Varanasi: एनटीए ने 28, 29 और 30 तारीख की जेईई मेन 2025 परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र में बदलाव किया है। यहां देखें पूरी खबर-

नई दिल्लीJan 24, 2025 / 11:47 am

Shambhavi Shivani

JEE Main 2025 Exam Centre
JEE Main 2025 Exam Centre Shifted to Varanasi: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 28, 29 और 30 तारीख की जेईई मेन 2025 परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र में बदलाव किया है। प्रयागराज की बजाय NTA ने वाराणसी को परीक्षा केंद्र बनाया है। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले (Mahakumbh Mela 2025) के कारण छात्रों को यात्रा में किसी प्रकार का व्यवधान न हो इसलिए एनटी ने परीक्षा केंद्र में बदलाव किया है। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एनटीए ने 28, 29 और 30 तारीख की जेईई मेन 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। 
एनटीए ने इस संबंध में नोटिस जारी किया। एनटीए ने कहा कि कई छात्रों ने एनटीए के समक्ष 28, 29 और 30 जनवरी 2025 को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में होने वाली परेशानी व्यक्त की। इसलिए प्रयागराज के केंद्रों को वाराणसी में स्थानांतरित कर दिया गया। 
यह भी पढ़ें

आज ही के दिन क्यों मनाते हैं International Education Day? जानिए

एडमिट कार्ड पर दर्ज होंगी ये डिटेल्स (JEE Main 2025) 

कैंडिडेट का नाम 

जेईई मेन रोल नंबर 

पिता का नाम 

जन्म तिथि 

फोटोग्राफ और सिग्नेचर 

जेंडर और कैटेगरी 

पात्रता की स्थिति
परीक्षा की तारीख और समय

परीक्षा केंद्र

वह पेपर जिसमें उम्मीदवार उपस्थित होगा

जेईई मेन 2025 आवेदन पत्र संख्या

उम्मीदवार के माता-पिता के हस्ताक्षर

परीक्षा के लिए दिशानिर्देश

यह भी पढ़ें

आईआईटी खड़गपुर के इस कोर्स के लिए जल्द से जल्द अप्लाई करें, बचे हैं आखिरी के कुछ दिन

एनटीए ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर (NTA Helpline Number)

सभी कैंडिडेट्स का परीक्षा हॉल में अपना प्रवेश पत्र/हॉल टिकट लाना अनिवार्य है। यदि कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड नहीं लाते हैं तो उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यदि किसी छात्र को जेईई मेन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कठिनाई होती है, तो वह 011-40759000 पर संपर्क कर सकता है या jeemain@nta.nic.in पर ई-मेल कर सकता है।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड (JEE Main Admit Card 2025 Download)

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं 

यहां होम पेज पर एडमिट कार्ड वाली लिंक पर क्लिक करें 

इसके बाद एक नया पेज खुलेगा 
यहां अपना क्रेडेंशियल दर्ज करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें 

Hindi News / Education News / JEE Main 2025: Mahakumbh के कारण प्रयागराज का सेंटर बदला, अब यहां होंगे 28-30 तक के पेपर, देखें

ट्रेंडिंग वीडियो