scriptकितने पढ़े-लिखे हैं भारतीय मूल के Kash Patel, जिन्हें डोनाल्ड ट्रंप ने बनाया FBI का नया डायरेक्टर? | Kash Patel education Donald Trump appointed kash as the new director of the FBI | Patrika News
शिक्षा

कितने पढ़े-लिखे हैं भारतीय मूल के Kash Patel, जिन्हें डोनाल्ड ट्रंप ने बनाया FBI का नया डायरेक्टर?

Kash Patel Education: काश पटेल का पूरा नाम कश्यप प्रमोद विनोद पटेल है। उनका जन्म 25 फरवरी 1980 को न्यूयॉर्क के गार्डन सिटी में एक गुजराती परिवार में हुआ था।

भारतFeb 22, 2025 / 01:22 pm

Anurag Animesh

Kash Patel Education

Kash Patel Education

Kash Patel Education: अमेरिका की शीर्ष जांच एजेंसी Federal Bureau of Investigation (FBI) को नया नेतृत्व मिल गया है। भारतीय मूल के Kash Patel को एजेंसी का नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी, जिसे अमेरिकी सीनेट में मतदान के बाद अंतिम स्वीकृति मिली। वोटिंग में 51-49 का अंतर रहा, जिसमें दो रिपब्लिकन सांसदों ने उनके खिलाफ मतदान किया।
यह खबर भी पढ़ें:- REET Admit Card 2025: रीट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड हुआ जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

Kash Patel: काश पटेल का जीवन परिचय


काश पटेल का पूरा नाम कश्यप प्रमोद विनोद पटेल है। उनका जन्म 25 फरवरी 1980 को न्यूयॉर्क के गार्डन सिटी में एक गुजराती परिवार में हुआ था। उनके माता-पिता 1970 के दशक में यूगांडा से कनाडा और फिर अमेरिका में आकर बस गए।
यह खबर पढ़ें:- REET 2025: इन उम्मीदवारों को फिर से डाउनलोड करना होगा एडमिट कार्ड, जानें कारण

Kash Patel Education: कहां से हुई काश की पढ़ाई-लिखाई


Kash Patel की प्रारंभिक शिक्षा गार्डन सिटी हाई स्कूल से हुई और बाद में University of Richmond से इतिहास और आपराधिक न्याय (क्रिमिनल जस्टिस) में ग्रेजुएशन किया। इसके बाद, उन्होंने न्यूयॉर्क के Pace University School of Law से कानून की डिग्री (JD) प्राप्त की। साथ ही, ब्रिटेन के University College London से इंटरनेशनल लॉ में सर्टिफिकेट भी हासिल किया।
यह खबर पढ़ें:- JEE Main 2025: NIT में कंप्यूटर साइंस ब्रांच पाने के लिए लाना होगा इतना रैंक

Kash Patel: करियर और FBI की जिम्मेदारी


Kash Patel ने अपने करियर की शुरुआत एक वकील के रूप में की और कई आपराधिक मामलों में पब्लिक डिफेंडर के रूप में काम किया। उन्होंने हत्या, मादक पदार्थों की तस्करी और अन्य गंभीर मामलों की पैरवी की।

Hindi News / Education News / कितने पढ़े-लिखे हैं भारतीय मूल के Kash Patel, जिन्हें डोनाल्ड ट्रंप ने बनाया FBI का नया डायरेक्टर?

ट्रेंडिंग वीडियो