scriptKVS Vacancy 2025: केंद्रीय विद्यालय में टीचर के लिए निकली वैकेंसी, TGT, PGT सहित कई पदों पर होगी भर्ती | KVS Vacancy 2025 Vacancy for teacher in Kendriya Vidyalaya recruitment will be done on many posts including TGT PGT | Patrika News
शिक्षा

KVS Vacancy 2025: केंद्रीय विद्यालय में टीचर के लिए निकली वैकेंसी, TGT, PGT सहित कई पदों पर होगी भर्ती

KVS Vacancy 2025: पीजीटी पदों के लिए संबंधित विषय में मास्टर्स डिग्री और…

नई दिल्लीJan 15, 2025 / 07:56 pm

Anurag Animesh

KVS Vacancy 2025

KVS Vacancy 2025

KVS Vacancy 2025: टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय मशरक (KVS) ने कई सरकारी पदों पर भर्ती निकाली है। यहां TGT, PGT, पीआरटी और नॉन-टीचिंग स्टाफ के पदों पर भर्तियां निकाली गई है। इच्छुक उम्मीदवार विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट mashrak.kvs.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2025 है। इसके बाद आवेदन प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें:- ये हैं JNU के 5 सबसे बेहतर कोर्स

KVS Jobs 2025: इन पदों पर होनी है भर्ती


केन्द्रीय विद्यालय मशरक, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन एक स्वायत्त संगठन है, ने पीजीटी (कॉमर्स, केमिस्ट्री, इंग्लिश, हिन्दी, इकोनॉमिक्स, कंप्यूटर साइंस, बायोलॉजी, मैथ्स, फिजिक्स), टीजीटी (हिन्दी, इंग्लिश, संस्कृत, मैथ्स, सोशल साइंस), पीआरटी, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, स्पोर्ट्स एंड गेम्स कोच, स्पेशल एजुकेटर, और स्टाफ नर्स के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।
यह खबर भी पढ़ें:- UP Sainik School Result: यूपी सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी, इतनी गई छठीं और 9वीं के लिए कटऑफ

KVS Vacancy 2025: ये होनी चाहिए योग्यता


पीजीटी पदों के लिए संबंधित विषय में मास्टर्स डिग्री और बीएड या समकक्ष योग्यता होना जरुरी है। उम्मीदवारों को हिन्दी और अंग्रेजी पढ़ाने में कोई दिक्कत ना हो और कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए। वहीं टीजीटी पदों के लिए कम से कम 50% अंकों के साथ चार वर्षीय इंटीग्रेटेड डिग्री कोर्स या बैचलर डिग्री, बीएड और सीटेट परीक्षा पास होना जरुरी है।
इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है। KVS Vacancy 2025
यह खबर भी पढ़ें:- 7 बार यूजीसी परीक्षा किया पास, 3 सरकारी नौकरी छोड़ी, अब शिष्यों के साथ पहुंच गए Mahakumbh, जानें आचार्य रुपेश झा की प्रेरणादायक कहानी

KVS Jobs 2025: इतनी मिलेगी सैलरी


इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को पदानुसार 21,250 से 27,500 रूपये प्रतिमाह सैलरी दिया जाएगा। यह भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट बेसिस के आधार पर की जा रही हैं। आवेदन गूगल फॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन लिए जा रहे हैं। आवेदन फॉर्म का लिंक विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Hindi News / Education News / KVS Vacancy 2025: केंद्रीय विद्यालय में टीचर के लिए निकली वैकेंसी, TGT, PGT सहित कई पदों पर होगी भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो