scriptMineral Development Officer BPSC: बिहार में खनिज विकास अधिकारी के पद पर निकली वैकेंसी, जानें कौन-कौन कर सकता है आवेदन | Mineral Development Officer BPSC Vacancy for the post of Mineral Development Officer in Bihar engineers can apply | Patrika News
शिक्षा

Mineral Development Officer BPSC: बिहार में खनिज विकास अधिकारी के पद पर निकली वैकेंसी, जानें कौन-कौन कर सकता है आवेदन

Mineral Development Officer Vacancy 2025; इस भर्ती में शामिल होने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 अगस्त 2025 के अनुसार की जाएगी।

पटनाMay 22, 2025 / 11:09 am

Anurag Animesh

Mineral Development Officer BPSC

AI Generated Image(ChatGpt)

Mineral Development Officer Recruitment 2025: युवाओं के लिए खासकर बीटेकधारी युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर आया है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने खनिज विकास अधिकारी (Mineral Development Officer) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आयोग द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 15 पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 मई 2025 से शरू होगी, जबकि आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 16 जून 2025 तय की गई है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें:- BPSC TRE 4.0: 10 अगस्त से पहले बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा करवाने के निर्देश, जानें कब जारी होगी नोटिफिकेशन

Mineral Development Officer BPSC: इतने पदों पर होगी भर्ती


खनिज विकास अधिकारी के कुल 15 पदों पर भर्ती की जानी है। जिसमें सीटें भी आरक्षित की गई है। अनारक्षित वर्ग के लिए 8 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 2 पद,अनुसूचित जाति (SC) के लिए 1 पद,अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) के लिए 2 पद और पिछड़ा वर्ग (BC) के लिए 2 पद आरक्षित हैं।
यह खबर भी पढ़ें:- Bihar CHO Vacancy 2025: बिहार में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 4 हजार से ज्यादा पदों के लिए आवेदन की लास्ट डेट नजदीक, जल्द करें अप्लाई

BPSC Mineral Development Officer Recruitment 2025: ये होनी चाहिए योग्यता

इन पदों के लिए आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से निचे दिए गए में से कोई एक डिग्री होनी चाहिए:
जियोलॉजी या एप्लाइड जियोलॉजी में सेकंड क्लास M.Sc.
जियोलॉजी में M.Tech
माइनिंग इंजीनियरिंग में UG डिग्री
इस भर्ती से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है।

BPSC: जान लें आयु सीमा और वेतनमान

इस भर्ती में शामिल होने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 अगस्त 2025 के अनुसार की जाएगी। अधिकतम आयु सीमा श्रेणी के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है। अनारक्षित पुरुष के लिए 37 वर्ष, अनारक्षित महिला, पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (सभी लिंग) के लिए 40 वर्ष और SC/ST (पुरुष एवं महिला) के लिए 42 वर्ष तय किया गया है। इस पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को लेवल 9 के अनुरूप सैलरी दी जाएगी।

Hindi News / Education News / Mineral Development Officer BPSC: बिहार में खनिज विकास अधिकारी के पद पर निकली वैकेंसी, जानें कौन-कौन कर सकता है आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो