परीक्षा तारीख और शिफ्ट डिटेल
यह परीक्षा 24 जून 2025, मंगलवार से शुरू होगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 तक और दूसरी पाली दोपहर 3:00 से शाम 5:00 बजे तक होगी। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है।
MP PNST GNST Application Form 2025: ये होनी चाहिए योग्यता
बी.एससी. नर्सिंग या जी.एन.एम. कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदक को मान्यता प्राप्त बोर्ड (MP बोर्ड/CBSE/ICSE/अन्य राज्य बोर्ड) से 10+2 प्रणाली के तहत Physics, Chemistry and Biology विषयों के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही अनारक्षित वर्ग के लिए न्यूनतम 45% अंक तथा SC/ST/OBC वर्ग के लिए न्यूनतम 40% अंकों की पात्रता तय की गई है। अंग्रेजी विषय में पास होना भी आवश्यक है। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए। वहीं आयु की गणना 31 दिसंबर 2025 के आधार पर की जाएगी।
MP PNST GNST: आयु सीमा और आवेदन शुल्क
आयु सीमा की बात करें तो अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए। वहीं आयु की गणना 31 दिसंबर 2025 के आधार पर की जाएगी। आवेदन के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रूपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं मध्य प्रदेश के मूल निवासी SC/ST/OBC/PwD/EWS वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 200 रूपये निर्धारित किया गया है।