scriptMP PNST GNST Application Form 2025: पीएनएसटी,जीएनएसटी के लिए आवेदन प्रक्रिया चालू, जान लें योग्यता सहित अन्य जरुरी डिटेल्स | MP PNST GNST Application Form 2025 Application process for PNST GNST started know other important details | Patrika News
शिक्षा

MP PNST GNST Application Form 2025: पीएनएसटी,जीएनएसटी के लिए आवेदन प्रक्रिया चालू, जान लें योग्यता सहित अन्य जरुरी डिटेल्स

MP PNST GNST: फॉर्म भरने के बाद अगर कोई उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में बदलाव करना चाहते हैं तो वे 19 मई से 7 जून 2025 के बीच सुधार कर सकते हैं।

भोपालMay 21, 2025 / 01:25 pm

Anurag Animesh

MP PNST GNST Application Form 2025

Pic Credit-Freepik

MP PNST GNST Application Form 2025: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने Pre-Nursing Selection Test(PNST) और General Nursing and Midwifery Training Selection Test (GNMTST) 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 जून 2025 निर्धारित की गई है। अंतिम तारीख के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। साथ ही जो उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में बदलाव करना चाहते हैं, वे 19 मई से 7 जून 2025 के बीच सुधार कर सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें:- Bihar CHO Vacancy 2025: बिहार में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 4 हजार से ज्यादा पदों के लिए आवेदन की लास्ट डेट नजदीक, जल्द करें अप्लाई

परीक्षा तारीख और शिफ्ट डिटेल


यह परीक्षा 24 जून 2025, मंगलवार से शुरू होगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 तक और दूसरी पाली दोपहर 3:00 से शाम 5:00 बजे तक होगी। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है।

MP PNST GNST Application Form 2025: ये होनी चाहिए योग्यता


बी.एससी. नर्सिंग या जी.एन.एम. कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदक को मान्यता प्राप्त बोर्ड (MP बोर्ड/CBSE/ICSE/अन्य राज्य बोर्ड) से 10+2 प्रणाली के तहत Physics, Chemistry and Biology विषयों के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही अनारक्षित वर्ग के लिए न्यूनतम 45% अंक तथा SC/ST/OBC वर्ग के लिए न्यूनतम 40% अंकों की पात्रता तय की गई है। अंग्रेजी विषय में पास होना भी आवश्यक है। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए। वहीं आयु की गणना 31 दिसंबर 2025 के आधार पर की जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें:- सरकार का बड़ा फैसला, उत्तराखंड के मदरसों में पढ़ाया जाएगा Operation Sindoor

MP PNST GNST: आयु सीमा और आवेदन शुल्क


आयु सीमा की बात करें तो अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए। वहीं आयु की गणना 31 दिसंबर 2025 के आधार पर की जाएगी। आवेदन के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रूपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं मध्य प्रदेश के मूल निवासी SC/ST/OBC/PwD/EWS वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 200 रूपये निर्धारित किया गया है।

Hindi News / Education News / MP PNST GNST Application Form 2025: पीएनएसटी,जीएनएसटी के लिए आवेदन प्रक्रिया चालू, जान लें योग्यता सहित अन्य जरुरी डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो