NEET: अब इतने पर्सेंटाइल पर ले सकते हैं काउंसलिंग में भाग
यह निर्णय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) और राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) के परामर्श से लिया गया है। आपको बता दें कि पिछले वर्ष भी सभी श्रेणियों के लिए कटऑफ को घटाकर शून्य कर दिया गया था। वहीं, 2022 में सामान्य वर्ग के लिए कटऑफ 50 पर्सेंटाइल से घटाकर 35 पर्सेंटाइल किया गया था, जबकि अनारक्षित दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए यह 45 पर्सेंटाइल से घटाकर 20 पर्सेंटाइल कर दिया गया था। एससी, एसटी और ओबीसी श्रेणियों (इन श्रेणियों के दिव्यांग उम्मीदवारों सहित) के लिए कटऑफ 40 पर्सेंटाइल से घटाकर 20 पर्सेंटाइल किया गया था।
NEET PG 2024: अधिक उम्मीदवार काउंसलिंग में ले सकते हैं भाग
हाल ही में MCC ने NEET PG स्ट्रे राउंड का रिजल्ट जारी किया था, जिसमें 2,331 रिक्त सीटों का आवंटन किया गया था। संभवतः सीटें खाली रहने की वजह से कटऑफ में यह कटौती की गई है, ताकि अधिक उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकें और सीटें खाली न रहें।