NEET UG 2025: अंतिम समय की परेशानी से बचें
NTA ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर सूचना जारी करते हुए कहा है कि सभी इच्छुक उम्मीदवार समय से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें। एजेंसी ने यह भी स्पष्ट किया है कि अंतिम तारीख के आसपास साइट पर अधिक लोड की वजह से दिक्कतें आ सकती हैं, इसलिए फॉर्म सबमिशन अंतिम तारीख से पहले कर दें।
NTA: सहायता के लिए हेल्पडेस्क उपलब्ध
NEET UG 2025 से संबंधित किसी भी प्रश्न या समस्या के समाधान के लिए NTA ने हेल्पडेस्क की सुविधा दी है। जरूरत पड़ने पर उम्मीदवार हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 या 011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा ईमेल के जरिए भी neetug2025@nta.ac.in पर सहायता ली जा सकती है।
NEET UG 2025: परीक्षा की तारीख और मोड
इस साल NEET UG परीक्षा का आयोजन 4 मई 2025 को किया जाएगा। यह परीक्षा पेन-पेपर मोड में होगी और कुल 3 घंटे का समय मिलेगा। इस परीक्षा के जरिए अभ्यर्थी MBBS, BDS, आयुष तथा अन्य मेडिकल कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।