HC Verma और उनके योगदान
फिजिक्स के क्षेत्र में क्रांति लाने वाले प्रोफेसर HC Verma इसी प्रतिष्ठित कॉलेज से पढ़े हैं। उनके द्वारा लिखी गई “Concepts of Physics” किताब देशभर में इंजीनियरिंग और साइंस की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए ‘बाइबल’ मानी जाती है। वे भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (IISER) और IIT कानपुर से भी जुड़े रहे हैं। साइंस पढ़ने वाला ऐसा ही कोई छात्र होगा जिसने इनकी किताब Concepts of Physics ना पढ़ी हो। शिक्षा के क्षेत्र में इनका काम बहुत सराहनीय रहा है।Prashant Kishore: राजनीति में शीर्ष के नेता
राजनीतिक रणनीतिकार Prashant Kishore भी पटना साइंस कॉलेज के छात्र रहे हैं। एक समय भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, टीएमसी और जेडीयू जैसी पार्टियों के लिए चुनावी रणनीति बनाने वाले किशोर ने अपने करियर की नींव इसी कॉलेज से रखी थी। वर्तमान में वे ‘जन सुराज’ अभियान के माध्यम से बिहार की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने जन सुराज नाम से अपनी पार्टी भी बनाई है। देश के टॉप नेताओं की लिस्ट में प्रशांत का भी नाम आता है।पूर्व डीजीपी Abhyanand इसी कॉलेज के छात्र
इस कॉलेज से पढ़े कई और प्रतिष्ठित लोग भी देश-प्रदेश की सेवा कर चुके हैं। इनमें से एक नाम बिहार के पूर्व डीजीपी अभ्यानंद का है, जो कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक सुधारों में अहम भूमिका निभा चुके हैं। इसके साथ ही Former DGP Abhyanand ने कोचिंग सेंटर भी चलाते हैं, जिसका नाम Abhyanand 30 है। यहां से पढ़े छात्र देश के टॉप IIT कॉलेज में पहुंच चुके हैं। साथ ही विदेशों के प्रतिष्ठित संस्थानों में भी यहां के बच्चे जा रहे हैं।Patna Science College: नियुक्ति को लेकर हो रहा बवाल
दरअसल, एक साथ पटना यूनिवर्सिटी के 5 कॉलेजों के प्रिंसिपल की नियुक्ति की गई है। लॉटरी सिस्टम के जरिए पटना विश्वविद्यालय के पांच कॉलेजों में पहली बार प्रिंसिपल का चयन किया गया। इन कॉलेजों में प्रिंसिपल की नियुक्ति राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के निर्देश पर हुआ है। अब लॉटरी सिस्टम को लेकर विवाद हो रहा है।