scriptRajasthan Pashu Parichar Salary: पशु परिचारक को राजस्थान में मिलती है इतनी सैलरी, यहां देखें पे स्केल और अन्य भत्ते | Rajasthan Pashu Parichar Salary Know pay scale da hra and other allowance | Patrika News
शिक्षा

Rajasthan Pashu Parichar Salary: पशु परिचारक को राजस्थान में मिलती है इतनी सैलरी, यहां देखें पे स्केल और अन्य भत्ते

Rajasthan Pashu Parichar Salary: राजस्थान पशु परिचर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट बीते 3 अप्रैल 2025 को जारी किया गया था। पशु परिचर भर्ती परीक्षा का आयोजन 1,2 और 3 दिसंबर को किया गया था। जानिए सैलरी और अन्य सुविधाएं-

जयपुरApr 10, 2025 / 02:03 pm

Shambhavi Shivani

Rajasthan Pashu Parichar Salary
Rajasthan Pashu Parichar Salary: राजस्थान पशु परिचर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट बीते 3 अप्रैल 2025 को जारी किया गया था। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) की ओर से पशु परिचर भर्ती परीक्षा का आयोजन 1,2 और 3 दिसंबर को किया गया था। ये परीक्षा 5934 रिक्तियों को भरने के लिए की गई थी। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को सैलरी और अन्य सुविधाओं की पूरी जानकारी होनी चाहिए। ऐसे में आइए जानते हैं कि चुने गए कैंडिडेट्स को क्या सैलरी मिलेगी- 

संबंधित खबरें

कैसे चेक करें रिजल्ट (Rajasthan Pashu Parichar Result)

राजस्थान पशु परिचर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 3 अप्रैल 2025 को जारी किया गया था। ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे rssb.rajasthan.gov.in या rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस प्रोसेस की मदद से देखें रिजल्ट- 
  • सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • राजस्थान पशु परिचर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें 
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा
  • यहां मांगी गई जानकारी सबमिट करें 
  • इतना करते ही रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा इसे डाउनलोड कर लें 
यह भी पढ़ें

नीट यूजी की करनी है फ्री में तैयारी, अप्लाई करें IIT Kanpur के इस क्रैश कोर्स के लिए, नोट कर लें अंतिम तारीख

पशु परिचारक की जिम्मेदारी (Rajasthan Pashu Parichar Responsibilities)

पशु परिचारक का काम होता है जानवरों की देखभाल करना। पशु परिचारक की ड्यूटी विभिन्न जगहों पर जैसे कि पालतू जानवरों के लिए, चिड़ियाघरों में, प्रयोगशालाओं में लगाई जाती है। ऐसे में जानते हैं कि पशु परिचारक की इन हैंड और टोटल सैलरी कितनी होती है। साथ ही इन्हें कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती हैं। 

पशु परिचारक की सैलरी (Rajasthan Pashu Parichar Salary)

RSMSSB पशु परिचारक की मासिक सैलरी 15,000 रुपये से 60,000 रुपये के बीच है। ये राशि इन हैंड सैलरी होती है, जोकि प्रोविडेंट फंड (PF) और आयकर जैसी कटौती के बाद दी जाती है। वार्षिक वेतन 1.8 लाख रुपये से 1.9 लाख रुपये के बीच होता है। इन्हें मूल वेतन के अलावा महंगाई भत्ता (DA) और आवास भत्ता (HRA) जैसे भत्ते मिलते हैं।
यह भी पढ़ें

ये हैं भारत के टॉप 10 MBBS कॉलेज, देखें लिस्ट | Top MBBS College

देखें सैलरी स्ट्रक्चर

मूल वेतन15,000 रुपये से 60,000 रुपये प्रति माह
वार्षिक पैकेज1,80,000 रुपये से 1,92,000 रुपये 
भत्ताडीए, एचआरए, यात्रा आदि
अतिरिक्त लाभपेंशन, चिकित्सा, आदि

सैलरी के अलावा मिलती हैं ये सुविधाएं (Rajasthan Pashu Paricharak Facilities) 

राजस्थान पशु परिचारक को सैलरी के अलावा भी कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं। इनमें चिकित्सा भत्ता, यात्रा भत्ता और पेंशन योजना जैसे कई शामिल हैं। ऐसे में इन हैंड सैलरी, भत्ते और सुविधाओं को मिलाकर देखें तो पशु परिचर की जॉब काफी आकर्षक होती है। 
यह भी पढ़ें

बीपीएससी ने जारी किया 70th CCE परीक्षा का शेड्यूल, इस तरह डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

राजस्थान पशु परिचर का प्रोबेशन पीरियड (Rajasthan Pashu Parichar Probation Period) 

राजस्थान पशु परिचर जैसी सरकारी नौकरी के लिए प्रोबेशन आमतौर पर भर्ती अधिसूचना या राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) के सेवा नियमों के अनुसार होता है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कैंडिडे्टस आधिकारिक वेबसाइट देखें 

Hindi News / Education News / Rajasthan Pashu Parichar Salary: पशु परिचारक को राजस्थान में मिलती है इतनी सैलरी, यहां देखें पे स्केल और अन्य भत्ते

ट्रेंडिंग वीडियो