सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आरएएस प्री. परीक्षा का आयोजन 2 फरवरी को दोपहर 12 से 3 बजे तक किया जाएगा। इसमें राज्य सेवा के 346 और अधीनस्थ सेवा के 387 (कुल 733) पद शामिल होंगे। राज्य में 2048 केंद्रों पर परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा में ओएमआर शीट में पांचवां विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। परीक्षा में अनुचित साधनों के इस्तेमाल एवं अनुचित कृत्यों में लिप्तता पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम के अध्युपाय) अधिनियम 2022 के तहत आजीवन कारावास, 10 करोड़ रुपए जुर्माना और चल अचल संपत्ति कुर्क की जाएगी।
यों चलेगा कार्यक्रम आवंटित परीक्षा जिले की जानकारी एसएसओ पोर्टल पर अपलोड की गई है। अभ्यर्थी लॉगिन कर जिले की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसके बाद 30 जनवरी को वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर प्रवेश पत्र अपलोड किए जाएंगे। अभ्यर्थी आवेदन-पत्र क्रमांक, जन्मतिथि प्रविष्ठ कर इन्हें डाउनलोड कर सकेंगे। एसएसओ पोर्टल सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से भी प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
खास निर्देश परीक्षा की शुरुआत से 60 मिनट पहले मिलेगा केंद्रों में प्रवेश केंद्रों पर मेटल डिटेक्टर से होगी जांच मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लाना होगा जरूरी स्पष्ट फोटो नहीं होने पर मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस
प्रवेश पत्र में होंगे क्यूआर कोड ऑनलाइन फॉर्म की तर्ज पर परीक्षा केंद्रों पर भी लिया जाएगा थम्ब इंप्रेशन 2025 की भर्तियों का इंतजार युवाओं को आरपीएससी को 2025 की नई भर्तियों का इंतजार है। राज्य सरकार का 19 फरवरी को पेश होने वाले बजट में भर्तियों की घोषणा होगी। साल 2024 में आरपीएससी को 11 हजार से ज्यादा भर्तियां मिली थीं। इनमें आरएएस, कॉलेज, मेडिकल, संस्कृत शिक्षा, पुलिस दूरसंचार, सहायक अभियोजन अधिकारी सहित अन्य भर्तियां शामिल हैं। अब सरकार इस साल की भर्तियों का ऐलान करेगी। यह भर्तियां कार्मिक विभाग के माध्यम से आरपीएससी को भेजी जाएंगी।
पिछले साल मिली भर्तियां (पद) जूनियर केमिस्ट-1 सहायक अभियंता (सिविल, यांत्रिकी, विद्युत)-1014 डिप्टी जेलर-73 एनालिस्ट कम प्रोग्रामर-45 सहा.अभियोजन अधिकारी-181 सहायक आचार्य संस्कृत-200 प्राध्यापक संस्कृत-52 वरिष्ठ अध्यापक-347
पुस्तकालयाध्यक्ष द्वितीय श्रेणी-300 प्रोग्रामर आईटी-216 विधि रचनाकार-09 राज्य अभिलेखागार-45 सहा.सांख्यिकी अधिकारी-10 उपाचार्य आईटीआई-36 सहा.खनि अभियंता-24 भूवैज्ञानिक-32 पीटीआई-लाइब्रेरियन-40 सहा.निदेशक-09 कृषि अधिकारी-25 संरक्षण अधिकारी-04 सहा.सांख्यिकी अधिकारी-43
सर्वेयर,समूह अनुदेशक-68 सहा.मत्स्य अधिकारी-8 आरएएस-अधीस्थ सेवा-733 तकनीकी सहायक-03 बायोकेमिस्ट-13 सहा.कृषि और कृषि अनु.अधिकारी-331 अनुसंधान सहायक-26 सहा.आचार्य चिकित्सा-15 प्राध्यापक-कोच स्कूल शिक्षा-2022 वरिष्ठ अध्यापक माध्यमिक-2129
वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी-14 सब इंस्पेक्टर दूरसंचार-98 सहायक आचार्य कॉलेज-574 सहा.आचार्य मेडिकल-329 प्राध्यापक एवं कोच भर्ती-2202 इंटर कॉलेज सांस्कृतिक कार्यक्रम 27 से अजमेर. महर्षि दयानन्द सरस्वती यूनिवर्सिटी में 27 और 28 जनवरी को इंटर कॉलेज सांस्कृतिक प्रतियोगिता होगी। इसके लिए विभिन्न कॉलेज के 263 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। डीन छात्र कल्याण प्रो. सुभाष चंद्र ने बताया कि भारत के संविधान के 75 वर्ष थीम पर प्रतियोगिताएं होंगी। रिमोट सेंसिंग विभाग में स्पॉट पेंटिंग, कोलाज मेकिंग, पोस्टर मेकिंग, क्ले मॉडलिंग, कार्टून बनाना, रंगोली, फोटोग्राफी एवं मेहंदी की प्रतियोगिता होगी। ब्रहस्पति भवन के स्वराज सभागार में सामूहिक गायन, लोक संगीत और अन्य प्रतियोगिता होगी। उपनिषद कक्ष में क्विज, आशुभाषण, वाद-विवाद ,स्वराज सभागार में थिएटर थीम में वन एक्ट प्ले, स्किट, मिमिक्री की प्रतियोगिता होगी।। भरतमुनि रंगमंच पर नृत्य सेक्शन में लोकनृत्य, जनजातीय नृत्य एवं शास्त्रीय नृत्य और अन्य कार्यक्रम होंगे।