scriptREET 2025: इस दिन जारी होगा रीट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड | REET 2025 Admit card for REET exam will be released on 19 february download from rajeduboard.rajasthan.gov.in | Patrika News
शिक्षा

REET 2025: इस दिन जारी होगा रीट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

REET 2025: उम्मीदवार एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को अपनी लॉगिन डिटेल्स की आवश्यकता होगी।

जयपुरFeb 18, 2025 / 10:14 pm

Anurag Animesh

REET Admit Card

REET Admit Card

REET 2025: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2024 का आयोजन 27 और 28 फरवरी को किया जाएगा, जिसमें कुल 15 लाख 44 हजार उम्मीदवार शामिल होंगे। इसमें राजस्थान से बाहर के करीब डेढ़ लाख उम्मीदवार भी शामिल हैं। हालांकि, अभी तक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए हैं, जिनका सभी उम्मीदवारों को बेसब्री से इंतजार है। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार अपनी परीक्षा तिथि और शहर की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। REET परीक्षा के शेड्यूल के अनुसार, एडमिट कार्ड 19 फरवरी को शाम 4 बजे जारी किए जाएंगे।
यह खबर पढ़ें:- National Education Policy में Three Language Formula क्या है, किस बात को लेकर होता रहा है विवाद?

REET 2025: फोटो का रखना होगा ध्यान

उम्मीदवार एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को अपनी लॉगिन डिटेल्स की आवश्यकता होगी। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद, उम्मीदवार को अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, परीक्षा तिथि, समय और अन्य जानकारियां ध्यान से चेक करनी चाहिए। यह भी ध्यान रखना होगा कि एडमिट कार्ड पर जो फोटो लगी है, उसी प्रकार की फोटो के साथ परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा। अगर एडमिट कार्ड पर दाढ़ी वाली फोटो है, तो उम्मीदवार को दाढ़ी के साथ ही परीक्षा में शामिल होना होगा।
यह खबर पढ़ें:- IQ Test: भारत का इकलौता शहर, जिसे उल्टा करने पर भी नहीं बदलता उसका नाम

REET Admit Card: ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड


एडमिट कार्ड के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

वेबसाइट के होमपेज पर REET 2024 पेज पर क्लिक करें।


अब इस पेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक मिलेगा।


लिंक पर क्लिक करने के बाद लॉगिन डिटेल्स भरें।


इसके बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा, जिसे डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट ले लें।

Hindi News / Education News / REET 2025: इस दिन जारी होगा रीट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

ट्रेंडिंग वीडियो