scriptRPSC Librarian Admit card: राजस्थान पीएससी लाइब्रेरियन ग्रेड 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड | RPSC Librarian Admit card released for Rajasthan PSC Librarian Grade 2 exam download from rpsc.rajasthan.gov.in | Patrika News
शिक्षा

RPSC Librarian Admit card: राजस्थान पीएससी लाइब्रेरियन ग्रेड 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

RPSC Librarian Admit card: यह परीक्षा 16 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 बजे तक परीक्षा चलेगी।

भारतFeb 13, 2025 / 02:46 pm

Anurag Animesh

RPSC Librarian Admit card

RPSC Librarian Admit card

RPSC: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने लाइब्रेरियन ग्रेड-II परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यह परीक्षा 16 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
यह खबर पढ़ें:- RCB के नए कप्तान Rajat Patidar, पढ़ाई के मामले में विराट से आगे, जानिए कितने पढ़े लिखे हैं

RPSC Librarian Admit card: ऐसे कर सकते हैं एडमिट कार्ड


एडमिट कार्ड के लिए RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।

वेबसाइट के होम पेज पर “लाइब्रेरियन ग्रेड-II (स्कूल शिक्षा) परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड” लिंक पर क्लिक करें।


लॉगिन पोर्टल पर अपना ईमेल, मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।


डाउनलोड के ऑप्शन से एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट रख लें।

RPSC Librarian Exam: इस तारीख को होगी परीक्षा


यह परीक्षा 16 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 बजे तक परीक्षा चलेगी। दूसरे शिफ्ट में दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक परीक्षा चलेगी। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से कम से कम 30 मिनट पहले पहुंचने की सलाह दी जाती है। परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड के साथ एक मूल फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, या वोटर आईडी अनिवार्य है। यह भर्ती प्रक्रिया लाइब्रेरियन ग्रेड-II के 300 रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है।

Hindi News / Education News / RPSC Librarian Admit card: राजस्थान पीएससी लाइब्रेरियन ग्रेड 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

ट्रेंडिंग वीडियो