REET Result 2025 Out: राजस्थान रीट रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। रीट राजस्थान में सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए आवश्यक पात्रता परीक्षा है। ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने ये परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं आधिकारिक वेबसाइट का पता है, reet2024.co.in , rajeduboard.rajasthan.gov.in
रीट परीक्षा दो लेवल में होती है। इस परीक्षा के लिए कुल 1,14,696 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें से लेवल-1 में 3,46,626 और लेवल-2 में 9,68,502 परीक्षार्थी ने अप्लाई किया था। आवेदन करने वाले करीब 1 लाख परीक्षार्थी में से 92,767 परीक्षार्थी उपस्थित हुए थे। वहीं लेवल 1 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले कैंडिडेट्स की संख्या 3,14,195, लेवल-2 में 8,79,671 परीक्षार्थीी उपस्थित हुए थे।
वहीं पास हुए कैंडिडेट्स की बात करें तो रीट लेवल 1 में 1,95,847 और लेवल-2 में 3,93,124 और दोनों स्तर में 47,097 कैंडिडेट्स पास हुए हैं। पासिंग परसेंटेज की बात करें तो लेवल-1 में 62.33 प्रतिशत, लेवल-2 में 44.69 प्रतिशत और दोनों लेवल में 50.77 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं।
वहीं वर्ष 2022 का रीट रिजल्ट भी शानदार रहा था। 2022 में रीट लेवल-1 में 2.03 लाख और लेवल 2 में 6.03 लाख अभ्यर्थियों को पास घोषित किया गया था। रीट लेवल-1 में 320014 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिसमें से 203609 पात्र घोषित किए गए थे। लेवल-1 का पासिंग परसेंटेज 63.63 % था। रीट लेवल-2 में 1155904 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिसमें से 603228 परीक्षार्थी पात्र घोषित किए गए यानी लेवल-2 का रिजल्ट 52.19 फीसदी रहा था। लेवल-1 में 2.03 लाख और लेवल 2 में 6.03 लाख अभ्यर्थी पास हुए थे।
Hindi News / Education News / REET Result 2025 Out: 2022 से कम रहा इस बार का पासिंग परसेंटेज, जानिए ओवरऑल रीट रिजल्ट