RRB Technician Result: इतने पदों पर होनी है भर्ती
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पूरा होने के अगले दिन उम्मीदवारों को आरआरबी के अधिकार क्षेत्र में आने वाले नामित रेलवे अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए भेजा जाएगा। इसलिए उम्मीदवारों को कम से कम 3-4 दिनों की तैयारी के साथ उपस्थित होना होगा। तकनीशियन ग्रेड-3 परीक्षा 2025 के माध्यम से कुल 13,206 पदों पर भर्ती की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया में शामिल होना होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर अपडेट चेक करते रहें।
RRB: ऐसे चेक कर पाएंगे स्कोरकार्ड
स्कोरकार्ड के लिए सबसे पहले क्षेत्रीय आरआरबी वेबसाइट या आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाना होगा।नया लॉगिन पेज खुलने पर अपनी रजिस्ट्रेशन नंबरऔर जन्मतिथि दर्ज करें।
इसके बाद कैप्चा कोड भरकर “सबमिट” पर क्लिक करें।
जिसके बाद आपका स्कोर कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड कर के रख लें।